'तुम्हें शर्म आनी चाहिए', IFFI ज्यूरी प्रमुख को इजरायली राजदूत ने लताड़ा, 'द कश्मीर फाइल्स' पर दिया है बयान

The Kashmir files row : लैपिड को लिखे अपने खुले पत्र में गिलोन ने फिल्म के बारे में उनके इस बयान की आलोचना की है। लैपिड समारोह के ज्यूरी के प्रमुख थे। उन्होंने कहा कि समारोह में इस तरह के फिल्म की स्क्रीनिंग हुई, यह देखकर वह 'परेशान एवं हैरान हुए।'

मुख्य बातें
  • घाटी से कश्मीर पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' एक बार फिर चर्चा में है
  • इजरायल के फिल्ममेकर एवं IFFI के ज्यूरी प्रमुख नाडाव लैपिड ने फिल्म पर विवादित बयान दिया है
  • लैपिड के इस विवादित बयान के लिए भारत में इजरायल के राजदूत ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई है

The Kashmir files row : कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' एक बार फिर चर्चा में आ गई है। दरअसल, इजरायली फिल्म मेकर नाडाव लैपिड ने फिल्म को लेकर जो बात कही है उससे विवाद खड़ा हो गया है। लैपिड ने कहा है कि इस फिल्म को 'प्रोपगैंडा' के लिए बनाया गया है और यह फिल्म 'अश्लील' है। इजरायली फिल्म मेकर ने यह बयान सोमवार रात गोवा में 53वें IFFI के समापन समारोह के दौरान दिया। लैपिड के इस बयान का विरोध उनके ही देश के और भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने किया है।

लैपिड को लिखे अपने खुले पत्र में गिलोन ने फिल्म के बारे में उनके इस बयान की आलोचना की है। लैपिड समारोह के ज्यूरी के प्रमुख थे। उन्होंने कहा कि समारोह में इस तरह के फिल्म की स्क्रीनिंग हुई, यह देखकर वह 'परेशान एवं हैरान हुए।'

End Of Feed