कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादी हमले में पूर्व सैनिक की मौत, पत्नी और बेटी घायल,सेना ने की इलाके की घेराबंदी
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार को आतंकवादी हमले में एक पूर्व सैनिक की मौत हो गई और उसकी पत्नी और बेटी घायल हो गई।

फाइल फोटो
- कुलगाम हमले में सेवानिवृत्त सैनिक की मौत
- पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल
- सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया
आतंकवादी हमले की ये यह घटना कुलगाम के बेहिबाग इलाके में हुई, जहां आतंकवादियों ने मंजूर अहमद वागे और उनके परिवार पर गोलीबारी की उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, और वागे ने दम तोड़ दिया, जबकि उनकी पत्नी और बेटी की हालत स्थिर है। पुलिस, अर्धसैनिक बलों और सेना की एक संयुक्त टीम ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी।
इस घटना के बाद हमलावरों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया। सूत्रों ने बताया कि वागे को पेट में गोली लगी है, जबकि उनकी पत्नी और बेटी के पैर में चोटें आई हैं। एक अधिकारी ने बताया, 'तीनों घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां वागे ने गंभीर चोटों के कारण दम तोड़ दिया। वरिष्ठ पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। तलाशी के लिए इलाके की घेराबंदी की गई है।'
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आतंकवादियों ने कुलगाम जिले में रहने वाले पूर्व सैनिक मंजूर अहमद वागे के घर पर हमला किया। आतंकवादी वागे, उनकी पत्नी और बेटी को गोली मारकर घने जंगलों की तरफ ओर भाग गए। वहीं, आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा। डॉक्टरों ने मंजूर अहमद वागे को मृत घोषित कर दिया। वहीं, उनकी पत्नी और बेटी का इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें- बोकारो में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, एनकाउंटर में दो नक्सली ढेर, टॉप नक्सली अरेस्ट
बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लापता हुए सेना के एक जवान को रविवार को ढूंढ निकाला। एक अधिकारी ने बताया था कि एक महीने की छुट्टी के बाद ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए अनंतनाग जिले के चत्तेर्गुल गांव स्थित अपने घर से रंग्रेथ श्रीनगर जाते समय प्रादेशिक सेना का एक जवान लापता हो गया था, उसे रविवार को पुलिस ने ढूंढ निकाला।अधिकारी के अनुसार, सैनिक आबिद हुसैन भट पुत्र अब्दुल गनी को एक फरवरी को रंग्रेथ श्रीनगर में ड्यूटी ज्वाइन करनी थी। सैनिक अपने ड्यूटी स्थल पर नहीं पहुंचा और उनका मोबाइल फोन भी बंद था। अधिकारियों ने बताया,'आज शाम पुलिस ने जवान को ढूंढा और उससे पूछताछ की जा रही है। इस पूरे मामले में आतंकवाद का कोई पहलू नहीं है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

राहुल गांधी ने पुंछ के पीड़ितों के लिए सरकार से मांगी मदद; PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- राहत और पुनर्वास पैकेज करें तैयार

Supreme Court को मिले तीन नए जज, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, जानें कौन हैं ये Judge

VIDEO: 'आतंकवाद और वार्ता साथ-साथ नहीं...', शहबाज शरीफ को भारत की दो टूक

Delhi Excise Policy: केजरीवाल ने पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए अदालत का किया रुख

'मुझे PoK चाहिए...', जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने सेना प्रमुख से मांगी गुरु दक्षिणा, बोले- नक्शे से मिट जाएगा PAK
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited