Kashmir Target Killing: कश्मीरी पंडितों की हत्या पर पाक पर भड़के कश्मीरी मुस्लिम, अपील कर बोले: आतंकियों को नहीं बख्शे सरकार

Kashmir Target Killing: कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकी पिछले कुछ महीनों से लगातार टारगेट किलिंग को अंजाम दे रहे हैं। इसके तहत आतंकी कश्मीरी पंडित या फिर प्रवासी समूह को निशाना बना रहे हैं। ऐसे हमलों में कई लोगों की जान जा चुकी है। सेना लगातार ऐसे आतंकियों का एनकाउंटर भी कर रही है।

Kashmir Target Killing: कश्मीर में जारी टारगेट किलिंग को लेकर वहां का मुस्लिम समुदाय पाकिस्तान पर भड़का हुआ दिख रहा है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मंगलवार को इसके खिलाफ प्रदर्शन किया और सरकार से अपील की कि वो उन आतंकियों को मार गिराये जो ऐसे हमलों को अंजाम दे रहे हैं।

संबंधित खबरें

27 फरवरी को पुलवामा में एक बार फिर एक कश्मीरी पंडित को आतंकियों ने मार डाला था। घाटी में हुए इस हत्यकांड से स्थानीय लोग काफी गुस्से में हैं, वहां रह रहे कश्मीरी मुस्लिमों ने भी इस हत्याकांड पर दुख जताया है और इसके लिए सीधे-सीधे पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया।

संबंधित खबरें

दरअसल जब आतंकी सेना और पुलिस की सख्ती के बाद बड़े हमलों को अंजाम देने में असफल होने लगे तो उन्होंने अपनी रणनीति बदली और टारगेट किलिंग करने लगे। पाकिस्तान द्वारा तैयार किए गए आतंकी हाल के दिनों में कई ऐसी हत्याओं का अंजाम दे चुके हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed