कश्मीर से ज्यादा दिल्ली में ठंड, घाटी में शुष्क मौसम जारी; झेलम का जलस्तर सबसे निचले प्वाइंट पर

​कश्मीर में शुष्क मौसम का दौर जारी रहने की वजह से झेलम नदी का जलस्तर सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। अधिकारियों के मुताबिक झेलम नदी रविवार सुबह संगम (अनंतनाग जिला) में -0.75 फुट और अशाम (बांदीपोरा जिला) में -0.86 फुट पर बह रही थी।

कश्मीर में इस बार बर्फबारी नहीं के बराबर

जो कश्मीर अपने ठंड के लिए जाना जाता है, वो इस बार दिल्ली से ज्यादा गर्म है। दिल्ली में जहा शीतलहर ने कोहराम मचा रखा है, वहीं कश्मीर में इस साल लगभग न के बराबर बर्फबारी हुई है। झेलम नहीं का जलस्तर सबसे निचले प्वाइंट पर पहुंच गया है। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शनिवार को अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले दो दशकों में जनवरी महीने में सबसे अधिक तापमान है।

कश्मीर में बर्फबारी नहीं

कश्मीर घाटी मौसम के मिजाज में उल्लेखनीय बदलाव के दौर से गुजर रही है, जनवरी में बर्फबारी में आश्चर्यजनक रूप से 100% की कमी दर्ज की गई है। कश्मीर के मैदानी इलाकों में बर्फबारी नहीं होने और लंबे समय तक शुष्क रहने के कारण घाटी के कई स्टेशनों पर तापमान सामान्य से 6 से 8 डिग्री सेल्सियस ऊपर चला गया है।

End Of Feed