मैदानी इलाके ही नहीं, इस बार जम्मू-कश्मीर और हिमाचल भी झेल रहे गर्मी की मार, टूटा 40 साल का रिकॉर्ड

हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड जैसे उत्तर भारतीय राज्यों में आने वाले पर्यटक इस बात से बेहद निराश हैं कि हीटवेव इन ऊंचे इलाकों को भी नहीं बख्श रही हैं।

heatwave in india

जम्मू - कश्मीर में भी गर्मी का असर

Jammu Kashmir Weather: उत्तर भारत में पड़ रही प्रचंड गर्मी ने इस बार सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। सिर्फ मैदानी इलाके ही नहीं, धरती का स्वर्ग कहे जानी वली कश्मीर घाटी भी अभूतपूर्व गर्मी का सामना कर रही है। घाटी में इस मई में तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक 30 डिग्री पार पहुंचने के साथ ही 40 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। जो पर्यटक देश के बाकी हिस्सों में गर्मी मार से राहत पाने के लिए घाटी का दौरा कर रहे हैं, वे बढ़ते तापमान और चिलचिलाती गर्मी से निराश हैं।

ये भी पढ़ें- मौसम की मार: उत्तर और मध्य भारत में पारा 50 के पार, तो नॉर्थ-ईस्ट में भारी बारिश से हुई 35 की मौत

हीटवेव ने ऊंचे इलाकों को भी नहीं बख्शा

हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड जैसे उत्तर भारतीय राज्यों में आने वाले पर्यटक इस बात से बेहद निराश हैं कि हीटवेव इन ऊंचे इलाकों को भी नहीं बख्श रही हैं। इस साल कश्मीर का हाल बाकी भारत से अलग नहीं है। बर्फीली हवाओं का मजा लेने और देश के बाकी हिस्सों की चिलचिलाती गर्मी से बचने की उम्मीद में घाटी पहुंचे टूरिस्ट बेहद निराश हैं। यहां गर्मी का मौसम देख हैरान हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो सप्ताह तक गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा।

आने वाले दिनों मे राहत नहीं

मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। मौसम न सिर्फ श्रीनगर शहर में बल्कि पहलगाम, गुलमर्ग, सोनमर्ग, कोकेरनाग और वेरिनाग जैसे ऊंचाई वाले पर्यटन स्थलों पर भी गर्म है। वहीं, कश्मीर घाटी घूमने आए पर्यटक कह रहे हैं कि उन्हें किसी हिल स्टेशन पर जाने का मन नहीं है। कई पर्यटक सर्दियों के कपड़े और जैकेट यह सोचकर आए थे कि उन्हें इन कपड़ों की जरूरत होगी, लेकिन पहनने का मौका ही नहीं आया।

भारी बर्फबारी के बाद अब गर्मी

घाटी में अनियमित मौसम की स्थिति देखी जा रही है। अप्रैल और मई के मध्य में भारी बर्फबारी और भीषण शीत लहर की स्थिति के बाद घाटी अब गर्मी का सामना कर रही है। हीट वेव एक्शन प्लान के तहत, जम्मू और कश्मीर सरकार ने प्रभावित व्यक्तियों की सहायता के लिए विभाग और नोडल अधिकारी नामित किए हैं। प्रशासन ने लोगों से गर्म मौसम के दौरान सतर्क रहने और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए आवश्यक सावधानी बरतने का आग्रह किया है।

हिमाचल में भी गर्मी का असर

उधर, हिमाचल में भी इस बार गर्मी से बुरा हाल है। यहां ऊना में तापमान 40 डिग्री के पार जा चुका है। हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों में भी लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि मंडी में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री दर्ज किया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला CBI का दावा CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र जानिए क्या है पूरा मामला

छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला

कौन हैं दीपिका देशवाल ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला विशेष आमंत्रण

कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'

सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी कबूल लिया अपना जुर्म

सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म

किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक

किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति; प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक

आज की ताजा खबर Live 19 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़ सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार प्रदर्शनकारी किसानों के साथ 14 फरवरी को बैठक करेगी केंद्र सरकार डल्लेवाल चिकित्सा सहायता लेने को राजी पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

आज की ताजा खबर Live 19 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़: सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, प्रदर्शनकारी किसानों के साथ 14 फरवरी को बैठक करेगी केंद्र सरकार, डल्लेवाल चिकित्सा सहायता लेने को राजी; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited