मैदानी इलाके ही नहीं, इस बार जम्मू-कश्मीर और हिमाचल भी झेल रहे गर्मी की मार, टूटा 40 साल का रिकॉर्ड

हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड जैसे उत्तर भारतीय राज्यों में आने वाले पर्यटक इस बात से बेहद निराश हैं कि हीटवेव इन ऊंचे इलाकों को भी नहीं बख्श रही हैं।

जम्मू - कश्मीर में भी गर्मी का असर

Jammu Kashmir Weather: उत्तर भारत में पड़ रही प्रचंड गर्मी ने इस बार सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। सिर्फ मैदानी इलाके ही नहीं, धरती का स्वर्ग कहे जानी वली कश्मीर घाटी भी अभूतपूर्व गर्मी का सामना कर रही है। घाटी में इस मई में तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक 30 डिग्री पार पहुंचने के साथ ही 40 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। जो पर्यटक देश के बाकी हिस्सों में गर्मी मार से राहत पाने के लिए घाटी का दौरा कर रहे हैं, वे बढ़ते तापमान और चिलचिलाती गर्मी से निराश हैं।

हीटवेव ने ऊंचे इलाकों को भी नहीं बख्शा

हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड जैसे उत्तर भारतीय राज्यों में आने वाले पर्यटक इस बात से बेहद निराश हैं कि हीटवेव इन ऊंचे इलाकों को भी नहीं बख्श रही हैं। इस साल कश्मीर का हाल बाकी भारत से अलग नहीं है। बर्फीली हवाओं का मजा लेने और देश के बाकी हिस्सों की चिलचिलाती गर्मी से बचने की उम्मीद में घाटी पहुंचे टूरिस्ट बेहद निराश हैं। यहां गर्मी का मौसम देख हैरान हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो सप्ताह तक गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा।

आने वाले दिनों मे राहत नहीं

मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। मौसम न सिर्फ श्रीनगर शहर में बल्कि पहलगाम, गुलमर्ग, सोनमर्ग, कोकेरनाग और वेरिनाग जैसे ऊंचाई वाले पर्यटन स्थलों पर भी गर्म है। वहीं, कश्मीर घाटी घूमने आए पर्यटक कह रहे हैं कि उन्हें किसी हिल स्टेशन पर जाने का मन नहीं है। कई पर्यटक सर्दियों के कपड़े और जैकेट यह सोचकर आए थे कि उन्हें इन कपड़ों की जरूरत होगी, लेकिन पहनने का मौका ही नहीं आया।

End Of Feed