Kashmir Target Killing: पुलवामा में आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या की-Video

kashmiri pandit killed: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने रविवार को कश्मीरी पंडित समुदाय के एक व्यक्ति की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह स्थानीय बाजार जा रहे थे।

Kashmir target killing: इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर में हुई और गोली 40 वर्षीय व्यक्ति के सीने में लगी। मृतक की पहचान जिले के अचन इलाके के निवासी संजय शर्मा के तौर पर हुई है, जो एक एटीएम के सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत थे।कश्मीर जोन की पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, 'आतंकवादियों ने पुलवामा में अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाले एवं अचन इलाके के निवासी काशीनाथ शर्मा के बेटे संजय शर्मा पर उस वक्त गोली चलाई,जब वह स्थानीय बाजार जा रहे थे।' उन्होंने कहा कि शर्मा को अस्पताल ले जाया गया, जहां चोटों के चलते उन्होंने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया, 'मृतक के गांव में सशस्त्र बल की तैनाती की गई है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।' इस बीच, शर्मा के सहकर्मियों ने कहा कि वह एक बैंक में एटीएम के सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत थे, लेकिन अपने समुदाय के सदस्यों पर पूर्व में हुए आतंकी हमलों के बाद वह रात की ड्यूटी पर नहीं आ रहे थे।

राजनीतिक दलों ने हत्या की निंदा करते हुए इसे 'मूर्खतापूर्ण' करार दिया

End Of Feed