Kathua Terror Attack: जम्मू कश्मीर में कठुआ में सेना के वाहनों पर आतंकवादियों की गोलीबारी में 5 जवान शहीद, 5 घायल
Kathua Jammu Kashmir Terror Attack: कठुआ आतंकी हमले में सेना को भारी नुकसान हुआ है 5 जवान शहीद हो गए हैं वहीं 5 से अधिक घायल हैं बड़े पैमाने पर आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है।
फाइल फोटो
Army Convoy Attacked in Kathua: जम्मू कश्मीर में कठुआ जिले के माचेडी इलाके में सेना के वाहनों पर आतंकवादियों की गोलीबारी में कम से कम 5 जवान शहीद हो गए हैं वहीं 5 सैनिक घायल हुए हैं। यह घटना कठुआ शहर से 150 किलोमीटर दूर लोहई मल्हार स्थित बदनोता गांव में हुई, जब सेना के कुछ वाहन इलाके में नियमित गश्त पर थे।
सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी अधिकारियों ने बताया कि इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजा गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया है।
ये भी पढ़ें-कुलगाम में दो जगहों पर आतंकियों से मुठभेड़, एक जवान शहीद, पुलिस और सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार 'जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के माचेडी इलाके में भारतीय सेना के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला किया, यह इलाका भारतीय सेना की 9वीं कोर के अंतर्गत आता है। आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद हमारे जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।'
अलग-अलग मुठभेड़ों में छह आतंकवादियों के मारे गए थे
इससे पहले जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में छह आतंकवादियों के मारे गए थे। दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों का मारा जाना हिजबुल-मुजाहिदीन के लिए एक बड़ा झटका माना जाना रहा है, जिसके बाद सोमवार को यह हमला हुआ है।
मोदरगाम मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार बरामद
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए है। आतंकियों के ठिकाने से बड़ी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद हुए हैं। रविवार को मोदरगाम मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। इन आतंकियों के ठिकाने से बड़ी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद हुए हैं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में हुई दो मुठभेड़ों में छह आतंकवादी मारे गए और दो जवान शहीद हो गए। अधिकारियों ने बताया, 'मोदरगाम मुठभेड़ स्थल से दो आतंकवादियों के शव बरामद किए गए जबकि चिन्नीगाम स्थल से रविवार को चार शव बरामद किए गए।'
कुलगाम जिले के दो गांवों में शनिवार को मुठभेड़
कुलगाम जिले के दो गांवों में शनिवार को मुठभेड़ शुरू हुई थी। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक पैरा कमांडो समेत दो सैन्यकर्मियों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। अभियान के बारे में बताते हुए जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में आतंकवादियों का सफाया करना एक बड़ी उपलब्धि है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited