Kathua Attack Pak Connection: पाकिस्तान निर्मित चॉकलेट, दवाइयां और इंजेक्शन, ऑपरेशन में बरामद हुआ ये सामान
Kathua Terror Attack Update: जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के एक गांव में मंगलवार की शाम को हुए आतंकी हमले में पाकिस्तानी कनेक्शन निकल रहा है।
पाकिस्तान निर्मित चॉकलेट, दवाइयां और इंजेक्शन बरामद
Kathua Terror Attack Update:जम्मू के कठुआ जिले के हीरानगर इलाके में 11 जून यानी मंगलवार को सैदा गांव के पास आतंकियों द्वारा फायरिंग की गई, इसके बाद सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू की गई, इस कठुआ ऑपरेशन में 1 आतंकी मारा गया।वहीं इस मामले में आतंकियों का पाकिस्तान कनेक्शन निकलकर सामने आ रहा है, इस बारे में कठुआ पुलिस ने एक्स पर वीडियो पोस्ट किया है।
कठुआ पुलिस ने बताया- हीरानगर-कठुआ (जम्मू-कश्मीर) हमला - 3 मैगजीन जिसमें 30 राउंड थे, 1 मैगजीन जिसमें 24 राउंड थे, अलग-अलग पॉलीथीन में 75 राउंड, 3 जिंदा ग्रेनेड, 1 लाख रुपये की करेंसी (500 रुपये के 200 नोट), खाने-पीने का सामान (पाकिस्तान निर्मित चॉकलेट, सूखे चने और बासी चपातियां), पाकिस्तान निर्मित दवाइयां और इंजेक्शन (दर्द निवारक), 1 सिरिंज, A4 बैटरी के 2 पैक, एंटीना वाले टेप में लिपटा 1 हैंडसेट और इस हैंडसेट से लटके 2 तार, 1 M4 कार्बाइन और 1 एके 47 ऑपरेशन में बरामद हुए हैं।
गौर हो कि कठुआ के सैदा सुखल में अभियान उस समय शुरू हुआ जब हाल में घुसपैठ करने वाले दो आतंकवादी मंगलवार देर शाम गांव में दिखाई दिए।पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार, आतंकवादियों ने कई घरों से पानी मांगा, जिसके कारण गांव वालों को संदेह हुआ, जब गांववालों ने शोर मचाया तब आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया।
हीरानगर थाना प्रभारी और उपमंडल पुलिस अधिकारी की आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया, आतंकवादी ने पुलिस दल पर हथगोला फेंकने की कोशिश की थी।
एक आतंकवादी को मार गिराया गया
जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने कठुआ अभियान के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा, 'दो आतंकवादी जो हाल में (सीमा पार से) घुसपैठ करके आए थे, रात आठ बजे (मंगलवार) के आसपास सैदा सुखल गांव में दिखाई दिए और एक घर से पानी मांगा। लोग डर गए और जैसे ही सूचना मिली, उपमंडल पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक पुलिस दल गांव में पहुंचा।' अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के अनुसार, एक आतंकवादी को मार गिराया गया और हीरानगर सेक्टर में कूटा मोड के निकट गांव में अभियान जारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
बदल जाएगा इंडिया गेट का नाम? BJP नेता जमाल सिद्दीकी ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, नया नाम भी बताया
IIM Student Dies: आईआईएम के छात्र की 29वां जन्मदिन मनाने के बाद हॉस्टल की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत
HMPV Virus Outbreak News Live: क्या है एचएमपीवी वायरस, जो चीन से शुरू हुआ और अब पहुंच चुका है भारत, क्या मचाएगा कोराना जैसी तबाही
यूनियन कार्बाइड जहरीले कचरे के मामले में मध्य प्रदेश HC में सुनवाई, सरकार को मिला 6 हफ्ते का समय
भारत ने की अफगानिस्तान पर पाक हवाई हमले की निंदा, कही ऐसी बात कि तिलमिला उठेगा पाकिस्तान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited