कटिहार फायरिंग का नया VIDEO, प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाते दिखी पुलिस

Katihar Firing : बिहार पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार लगभग साढ़े 12 बजे कटिहार जिले के बारसोई थानाक्षेत्र में बिजली की कथित समस्या को लेकर थाने से लगभग 100 मीटर पूरब बारसोई अनुमण्डलीय कार्यालय परिसर स्थित बिजली विभाग के कार्यालय पर लगभग एक हजार की संख्या में स्थानीय नागरिकों के द्वारा उग्र प्रदर्शन किया गया।

कटिहार में बुधवार को हुई पुलिस फायरिंग में दो लोगों की मौत हुई।

Katihar Firing : बिहार के कटिहार में बिजली के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की कार्रवाई का नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में पुलिसकर्मी उग्र भीड़ पर गोली चलाते हुए दिखे हैं। बता दें कि नियमित रूप से बिजली नहीं मिलने पर गुस्साए लोगों ने बुधवार को स्थानीय बिजली कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान भीड़ उग्र हो गई और बिजली कार्यालय पर धावा बोल दिया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और फायरिंग की। इस फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई है।

हजारों की संख्या में एकत्र हुए थे लोग

बिहार पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार लगभग साढ़े 12 बजे कटिहार जिले के बारसोई थानाक्षेत्र में बिजली की कथित समस्या को लेकर थाने से लगभग 100 मीटर पूरब बारसोई अनुमण्डलीय कार्यालय परिसर स्थित बिजली विभाग के कार्यालय पर लगभग एक हजार की संख्या में स्थानीय नागरिकों के द्वारा उग्र प्रदर्शन किया गया। उग्र प्रदर्शन के क्रम में भीड़ में सम्मिलित असमाजिक तत्वों ने बिजली कर्मियों पर हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कार्यालय पर पहुँची पुलिस टीम पर भी उग्र असमाजिक तत्वों द्वारा लाठी-डण्डों, ईंट तथा पत्थर से जानलेवा हमला किया गया।

भाजपा और भाकपा माले ने की तीखी आलोचना

कटिहार में स्थानीय पुलिस ने मृतक की पहचान खुर्शीद आलम (34) और सोनू कुमार (20) के रूप में की है और वे क्रमशः बासल गांव और बारसोई बाजार के निवासी थे जबकि एक अन्य घायल व्यक्ति नासिर को बेहतर इलाज के लिए सिलीगुडी भेजा गया है । इस बीच इस घटना की विपक्षी भाजपा और भाकपा माले ने तीखी आलोचना की । भाकपा माले बाहर से नीतीश कुमार सरकार का समर्थन करती है।

End Of Feed