कटनी में लोकायुक्त पुलिस की छापेमारी में गजब नज़ारा, रिश्वत का 5000 रूपये चबा गया पटवारी
कटनी में रिश्वत का एक अलग ही मामला सामने आया है, यहां लोकायुक्त पुलिस की छापेमारी के एक पटवारी रिश्वत का पैसा चबा गया, मामले की खासी चर्चा हो रही है।
लाख कोशिश करने के बाद पटवारी ने रुपए अपने मुंह से नहीं निकाले
कटनी जिले के बिहलरी ग्राम के पटवारी को जबलपुर लोकायुक्त ने 5 हज़ार की रिश्वत जैसे ही ट्रैप किया, आरोपी पटवारी ने तुरंत ने पूरे रिश्वत के पैसे अपने मुंह में रख चबाने लगा और लाख कोशिश करने के बाद पटवारी ने रुपए अपने मुंह से नहीं निकाले। पटवारी को जबलपुर लोकयुक्त के अधिकारी तुरंत ही कटनी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
जबलपुर लोकायुक्त के अधिकारी कमलकांत उईके ने मीडिया को बताया कि शिकायतकर्ता कटनी जिले के बडखेरा निवासी चंदन सिंह लोधी ने जबलपुर लोकयुक्त में शिकायत की थी कि उनके दादा की जमीन के सीमांकन के नाम पर बिहलरी हलका पटवारी गजेंद्र सिंह द्वारा 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई है।
पटवारी लोकायुक्त की टीम को देख पूरे पैसे हो अपने मुंह में रख चबाने लगा
जिस शिकायत के बाद जब जबलपुर लोकायुक्त ने शिकायतकर्ता के हाथ बिलहरी में पटवारी गजेंद्र सिंह लोधी प्राइवेट ऑफिस में रिश्वत के पैसे दिलवा उसे अरेस्ट करने ही पहुंची थी, लेकिन पटवारी गजेंद्र सिंह ने लोकायुक्त की टीम को देख पूरे पैसे हो अपने मुंह में रख चबाने लगा, लोकयुक्त की टीम ने बताया की पटवारी के पैसे चबाते ही उसे तुरंत की कटनी जिला अस्पताल लाया गया , जहां उसके मुंह से डॉक्टरों द्वारा पैसे रिकवर कराने की कोशिश की जा रही है और बाकी के दस्तावेज जब्त किए जा रहे है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited