राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में CM के नाम को लेकर संशय, बीजेपी के मन में आखिर चल क्या रहा है?

Who Will Be CM in Rajasthan Madhya Pradesh and Chhattisgarh: राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में जीत के बाद भी अभी तीनों राज्यों में सीएम के नाम पर संशय बना हुआ है अभी सिर्फ कयास ही बाहर आ रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने आवास पर साढ़े चार घंटे लंबी बैठक की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने आवास पर साढ़े चार घंटे लंबी बैठक की, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा शामिल हुए। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ (Rajasthan Madhya Pradesh and Chhattisgarh) में विधानसभा चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद यह मैराथन बैठक हुई, सूत्रों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के लिए नए चेहरों को चुन सकती है, जहां पार्टी ने राज्य विधानसभा चुनावों में भारी बहुमत से जीत हासिल की है।

सूत्रों का कहना है कि तीनों उम्मीदवारों को 2024 के आम चुनावों को ध्यान में रखते हुए चुना जाएगा। मध्य प्रदेश में इस पद के शीर्ष दावेदारों में चार बार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल और वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय शामिल हैं।

राजस्थान में ये हैं दावेदार

राजस्थान में संभावित उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पार्टी के प्रमुख चेहरे दीया कुमारी और बाबा बालकनाथ, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुन राम मेघवाल और राज्य पार्टी प्रमुख सीपी जोशी शामिल हैं।

End Of Feed