KCR की बेटी K Kavitha का कांग्रेस से सवाल और अपील, अहंकार छोड़िए बीजेपी को हराना है

दिल्ली शराब घोटाला मामले में बीआरएस नेता के कविता से ईडी पूछताछ करने वाली है। उससे पहले उन्होंने कहा कि अगर 2024 में बीजेपी को हराना है तो कांग्रेस को अहंकार छोड़ विपक्ष के दूसरे दलों के साथ आना होगा।

के कविता, बीआरएस नेता

K kavitha on general elections 2024: दिल्ली शराब घोटाला(न्यू एक्साइज पॉलिसी) में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बीआरएस नेता और तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को समन भेजा था। हालांकि उन्होंने शुक्रवार को महिला आरक्षण बिल पर भूख हड़ताल का हवाला देते हुए समय की मांग की थी। ईडी के अधिकारियों ने उन्हें निराश नहीं किया और पूछताछ में शामिल होने के लिए शनिवार का समय दिया है। इन सबके बीच के कविता ने 2010 में महिला आरक्षण बिल पर सोनिया गांधी की अगुवाई का समर्थन करते हुए कांग्रेस से अपील करते हुए कहा कि 2024 में बीजेपी को हराने के लिए आप आगे आएं। कांग्रेस इस सोच से बाहर निकले कि वो सबसे बड़े हैं।

संबंधित खबरें

आंकड़ों को भी देखे कांग्रेस

संबंधित खबरें

आंकड़ों के जरिए के कविता ने कहा कि देश में चार हजार से अधिक विधायक हैं जिनमें कांग्रेस के विधायकों की संख्या महज 600 के करीब है। सवाल यह है कि आप के पास संख्या बल कहां है। तमिलनाडु में 17 एमएलए और आप सरकार में हिस्सेदार, बिहार में भी आप सरकार में साझेदार, बंगाल में मुश्किल से एक सीट पर कब्जा। सवाल यह नहीं कि आप मेरे ऊपर निशाना साधें। सवाल ये कि हमें एक साथ आना चाहिए। क्यों दूसरे दलों का बोझ बीआरएस पर होना चाहिए। खम्मम में एक रैली का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि कुछ विपक्षी दल हमारी मुहिम में शामिल हुए, हम बीजेपी के खिलाफ धारदार लड़ाई लड़ रहे हैं। लेकिन कांग्रेस कहां है, आखिर कब वो अपने बड़े होने के अहंकार से बाहर निकल कर सच्चाई का सामना करेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed