के कविता के खिलाफ कोई सबूत नहीं- जब शराब नीति घोटाले में KCR की बेटी को मिली जमानत तो बोली पार्टी

ईडी ने के कविता को 15 मार्च को हैदराबाद में उनके बंजारा हिल्स स्थित घर से गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने कथित घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में 11 अप्रैल को उन्हें गिरफ्तार किया था।

के कविता को शराब नीति घोटाले में जमानत

मुख्य बातें
  • सुप्रीम कोर्ट से ईडी-सीबीआई को लगी फटकार
  • कार्यप्रणाली पर उठा सवाल
  • बीआरएस बोले- सबूत नहीं

तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के कविता पांच महीनों बाद जेल से रिहा होने वाली है। के.कविता दिल्ली शराब नीति घोटाले में जेल के अंदर थी। उनके खिलाफ ईडी और सीबीआई दोनों के मामले चल रहे हैं। के कविता को अब सुप्रीम कोर्ट से दोनों मामलों में जमानत मिल गई है। जिसके बाद दिल्ली की एक अदालत ने उनकी रिहाई का वारंट जारी कर दिया है। उनकी रिहाई के बाद अब बीआरएस जांच एजेंसियों पर हमलावर हो गई है। पार्टी ने कहा है कि के कविता के खिलाफ कोई सबूत नहीं है।

बीआरएस ने क्या कहा

बीआरएस सांसद रवि चंद्रा ने कहा- "आज हमारे लिए बहुत अच्छा दिन है...उनके खिलाफ गलत मामला दर्ज किया गया और उनके पास उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है...हमारी पार्टी न्यायपालिका में विश्वास करती है और आज न्याय हुआ है..."

End Of Feed