तेलंगाना में KCR को लगा दोहरा झटका, विधायक का BRS से इस्तीफा तो वहीं MLC कांग्रेस में शामिल

भारत राष्ट्र समिति यानि कि BRS को दो वरिष्ठ नेताओं ने अलविदा कह दिया। जिसमें एक खानापुर से विधायक अजमीरा रेखा हैं। रेखा ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मलेन में पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की।

बीआरएस नेता कासिरेड्डी नारायण रेड्डी कांग्रेस में शामिल

तेलंगाना चुनाव से पहले सत्ताधारी पार्टी बीआरएस को झटके पर झटका लग रहा है। शुक्रवार को एक के बाद एक केसीआर को दो झटके लगे। जहां एक विधायक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया, वही एक एमएलसी ने कांग्रेस ज्वाइन कर लिया।

विधायक अजमीरा रेखा का इस्तीफा

भारत राष्ट्र समिति यानि कि BRS को दो वरिष्ठ नेताओं ने अलविदा कह दिया। जिसमें एक खानापुर से विधायक अजमीरा रेखा हैं। रेखा ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मलेन में पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की। मिली जानकारी के अनुसार रेखा को आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट देने से इनकार कर दिया गया था, इसलिए वह पार्टी से नाराज थीं।

End Of Feed