तेलंगाना में BRS सांसद कोठा प्रभाकर रेड्डी पर जानलेवा हमला, हमलावर ने पेट में घोंपा चाकू

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के बीच आज BRS सांसद कोठा प्रभाकर रेड्डी पर हमला हुआ। राज्य के सिद्दीपेट जिले में चुनाव प्रचार के दौरान ये घटना सामने आई।

सांसद पर जानलेवा हमला

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के बीच आज BRS सांसद कोठा प्रभाकर रेड्डी पर जानलेवा हमला हुआ। तेलंगाना के सांसद कोठा प्रभाकर रेड्डी पर आज उस समय चाकू मारा गया जब वह राज्य के सिद्दीपेट जिले में चुनाव प्रचार कर रहे थे। जब हमला हुआ तब वह एक पादरी के घर की ओर जा रहे थे। एक अज्ञात व्यक्ति उनके पास आया और ऐसा लगा जैसे वह उनसे हाथ मिलाना चाहता है, लेकिन उसने अचानक चाकू निकाला और उनके पेट में घोंप दिया।

हमलावर को बीआरएस कार्यकर्ताओं ने पीटा

हमलावर को रैली में बीआरएस कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया और जमकर पीटा। सिद्दीपेट के पुलिस आयुक्त एन श्वेता ने बताया कि हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है। हम उसके विवरण की पुष्टि कर रहे हैं। मेडक लोकसभा क्षेत्र से सांसद के पेट में चोटें आई हैं और उन्हें गजवेल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

डुबक्का से बीआरएस उम्मीदवार

रेड्डी को हाल ही में 30 नवंबर के चुनाव में मौजूदा भाजपा विधायक रघुनंदन के खिलाफ डुबक्का से बीआरएस उम्मीदवार घोषित किया गया था। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव द्वारा 2014 में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए सीट छोड़ने के बाद रेड्डी सांसद बने थे। घटनास्थल के वीडियो में प्रभाकर रेड्डी एक गाड़ी में बैठे हुए खून को रोकने की कोशिश करते हुए अपने पेट पर लगे चाकू के घाव को दबाते हुए दिख रहे हैं।

End Of Feed