केदारनाथ-बदरीनाथ के कपाट इस दिन होंगे बंद, जानें चारधाम यात्रा से जुड़ी जरूरी बातें

Chardham Yatra Closing Date: उत्तराखंड चारधाम यात्रा के समापन से जुड़ी अहम घोषणा कर दी गई है। बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 18 नवंबर को बंद कर दिए जाएंगे। केदारनाथ धाम में भी मौसम सर्द हो चुका है। इस बीच श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से चारधाम कपाट बंद होने की तिथियां जारी कर दी गई हैं।

कब बंद होंगे केदारनाथ-बदरीनाथ धाम के कपाट?

Kedarnath-Badrinath News: उत्तराखंड में स्थित प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 18 नवंबर को बंद कर दिए जाएंगे और इसके साथ ही उच्च गढवाल हिमालयी क्षेत्र में होने वाली इस वर्ष की चारधाम यात्रा का समापन हो जाएगा। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मंगलवार को बताया कि बदरीनाथ धाम के कपाट 18 नवंबर को अपराह्न 03:33 बजे शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। वहीं केदारनाथ धाम भैया दूज के मौके पर 15 नवंबर को बंद होगा।

18 नवंबर को बंद होंगे बदरीनाथ के कपाट

उन्होंने बताया कि विजयादशमी के पावन पर्व पर बदरीनाथ मंदिर परिसर में आयोजित एक समारोह में धर्माचार्यों तथा तीर्थ पुरोहितों की उपस्थिति में पंचांग गणना के पश्चात कपाट बंद होने की तिथि और समय निर्धारित किया गया। अजय ने बताया कि समारोह का साक्षी बनने के लिए हजारों श्रद्धालु धाम में उपस्थित थे। कपाट बंद रहने के दौरान श्रद्धालु भगवान बदरीनाथ के दर्शन उनके शीतकालीन प्रवास स्थल जोशीमठ के नरसिंह मंदिर में कर सकेंगे।

चारधाम कपाट बंद होने की तिथियां

श्री बदरीनाथ धाम
18 नवंबर, 2023 दिन शनिवार को श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे। विजय दशमी के मौके पर इसकी घोषणा की गई।
End Of Feed