बारिश और बर्फबारी के कारण रोकी गई केदारनाथ यात्रा, प्रशासन ने की श्रद्धालुओं से आगे न बढ़ने की अपील

25 अप्रैल को चार धाम यात्रा के मुख्य तीर्थ केदारनाथ के कपाट वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद खुल गए थे।

kedarnath temple

केदारनाथ यात्रा रोकी गई

Kedarnath Dham: खराब मौसम के चलते केदारनाथ धाम यात्रा में बाधा आई है। 27 अप्रैल दोपहर बाद से हो रही तेज बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश के चलते प्रशासन ने केदारधाम यात्रा को रोक दिया है। सोनप्रयाग में दो बजे के बाद यात्रियों को आगे नहीं जाने दिया गया। यहां चार हजार से अधिक श्रद्धालु रोके गए हैं। पुलिस की ओर से अगस्त्यमुनि और अन्य स्थानों पर भी यात्रियों से मौसम ठीक होने तक होटल, लॉज में ही रुकने की अपील की गई है।

25 अप्रैल को खुले थे कपाट

बता दें कि 25 अप्रैल को चार धाम यात्रा के मुख्य तीर्थ केदारनाथ के कपाट वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद खुल गए थे। केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी जगद्गुरु रावल भीम शंकर लिंग शिवाचार्य ने श्रद्धालुओं के लिए मंगलवार को सुबह 6:30 बजे मंदिर के कपाट खोले। बाबा के मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है।

इससे पहले भारी बर्फबारी के बीच बाबा केदारनाथ की उत्सव डोली सोमवार को बाबा के धाम पहुंची थी। जानकारी के मुताबिक, केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले हजारों की संख्या में तीर्थयात्री उनके दर्शन के लिए मौजूद हैं।

बाबा केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के मौके पर भक्तों का उल्लास चरम पर दिखाई दिया। पूरे केदारनाथ मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज गया। वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा। इस दौरान आर्मी बैंड की मधुर धुनों को भी बजाया गया। मंदिर के कपाट खुलने के बाद भक्तों ने बाबा के दर्शन किए।

27 अप्रैल को खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट

चार धाम यात्रा के विशेष तीर्थ भगवान बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खोले जाएंगे। शुभ मुहूर्त के तहत बद्रीनाथ के कपाट सुबह सात बजकर 10 मिनट पर खुलेंगे। बता दें, हर साल एक निश्चित अवधि के लिए चार धाम यात्रा शुरू होती है। बद्रीनाथ धाम को भगवान विष्णु का निवास स्थान माना जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited