Kedarnath Helicopter Crash: बेटी का ख्याल रखना... मौत से एक दिन पहले परिवार की चिंता में डूबे थे पायलट अनिल सिंह

Kedarnath Helicopter Crash: तीर्थयात्रियों को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर मंगलवार सुबह करीब 11.40 बजे रुद्रप्रयाग में गरुड़ चट्टी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें तीन गुजरात के, तीन तमिलनाडु के थे। इस दुर्घटना में पायलट अनिल सिंह की भी मौत हो गई थी।

केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद बिखरा हुआ मलबा

केदरानाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए पायलट अनिल सिंह ने सोमवार को आखिरी बार अपने परिवार से बात की थी। फोन पर हुई इस बात के समय उन्होंने अपनी बेटी को लेकर चिंता जताई थी। परिवार से मिली जानकारी के अनुसार अनिल सिंह की बेटी बीमार थी, इसलिए जब उनसे बात हुई तो वो अपनी बेटी को लेकर चिंतित थे।

संबंधित खबरें

दिल्ली के रहने वाले हैं अनिल सिंह

संबंधित खबरें

अनिल सिंह मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले थे। हालांकि पिछले 15 सालों से वो मुंबई में रह रहे थे। उनकी पत्नी फिल्मों में लेखन का काम करती हैं। उनके परिवार में पत्नी शिरीन आनंदिता और एक बेटी फिरोजा हैं। पति की मौत की खबर ने अनिल सिंह की पत्नी आनंदिता को पूरी तरह से तोड़ कर रख दिया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed