Kedarnath Opening Date 2023: बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुले, 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर
Kedarnath Opening Date 2023: सोमवार को भारी बर्फबारी के बाद भगवान केदारनाथ की उत्सव डोली बाबा के धाम पहुंच गई। मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के धाम में मौजूद हैं।
केदारनाथ मंदिर के कपाट खुले (स्क्रीनग्रैब)
Kedarnath Opening Date 2023: चार धाम यात्रा के मुख्य तीर्थ केदारनाथ के कपाट आज वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद खुल गए। केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी जगद्गुरु रावल भीम शंकर लिंग शिवाचार्य ने श्रद्धालुओं के लिए मंगलवार को सुबह 6:30 बजे मंदिर के कपाट खोल दिए। बाबा के मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। संबंधित खबरें
इससे पहले भारी बर्फबारी के बीच बाबा केदारनाथ की उत्सव डोली सोमवार को बाबा के धाम पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक, केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले हजारों की संख्या में तीर्थयात्री उनके दर्शन के लिए मौजूद हैं।संबंधित खबरें
गूंजे हर-हर महादेव के जयकारे बाबा केदारनाथ मंंदिर के कपाट खुलने के मौके पर भक्तों का उल्लास चरम पर दिखाई दिया। पूरे केदारनाथ मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज गया। वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा। इस दौरान आर्मी बैंड की मधुर धुनों को भी बजाया गया। मंदिर के कपाट खुलने के बाद भक्तों ने बाबा के दर्शन किए।
27 को खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाटचार धाम यात्रा के विशेष तीर्थ भगवान बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खोले जाएंगे। शुभ मुहूर्त के तहत बद्रीनाथ के कपाट सुबह सात बजकर 10 मिनट पर खुलेंगे। बता दें, हर साल एक निश्चित अवधि के लिए चार धाम यात्रा शुरू होती है। बद्रीनाथ धाम को भगवान विष्णु का निवास स्थान माना जाता है।
22 अप्रैल से शुरू हो गई थी चारधाम यात्राबता दें, ग्रीष्मकाम में श्रद्धालुओं के चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो गई थी। 22 अप्रैल को गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट खोल दिए गए थे। इस बार करीब 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा के लिए अपना पंजीकरण कराया है। हर साल देश-विदेश से श्रद्धालु इस यात्रा के लिए यहां पहुंचते हैं। बाबा केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन के लिए भक्तों का उत्साह हर साल चरम पर होता है। हर साल यहां आने वाले भक्तों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited