सूडान से भारतीयों को निकालने की योजना तैयार करें- PM मोदी ने दिया आदेश, कहा- स्थिति पर करीब से रखें नजर

सूडान में सेना और अर्द्धसैनिक बलों के बीच संघर्ष जारी है। सत्ता के इस संघर्ष में हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। दोनों पक्षों के बीच मध्य खारतूम और देश के अन्य हिस्सों में संघर्ष जारी है। संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी के अनुसार इस लड़ाई में अब तक 350 से अधिक लोग मारे गए हैं और 3,000 घायल हुए हैं।

सूडान संकट पर पीएम मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक

पीएम मोदी ने सूडान संकट पर शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता थी। इस मीटिंग में सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने पर चर्चा की गई है। मीटिंग के दौरान पीएम मोदी ने अधिकारियों को आदेश दिया कि वो सूडान में फंसे हुए भारतीयों को निकालने की योजना तैयार करें।

संबंधित खबरें

क्या कहा पीएम मोदी ने

संबंधित खबरें

पीएमओ की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक पीएम मोदी ने अधिकारियों को तेजी से बदलते सुरक्षा परिदृश्य और विभिन्न विकल्पों को ध्यान में रखते हुए आपातकालीन परिस्थितियों में सुरक्षित निकासी योजनाओं को तैयार करने का निर्देश दिया। इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सूडान में भारत के राजदूत, वायु सेना और नौ सेना के प्रमुख, विदेश और रक्षा मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के अलावा वरिष्ठ राजनयिक डिजिटल तरीके से शामिल हुए। जयशंकर वर्तमान में गुयाना के दौरे पर हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed