राहुल गांधी के समर्थन में आए केजरीवाल और उद्धव, एक ने कहा- पूरे देश को डरा रखा है, दूसरे ने बताया-लोकतंत्र की हत्या
राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म किये जाने पर विपक्षी दल सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी पर जमकर निशाना साध रही है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस फैसले को चौंकाने वाला बताया तो शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने लोकतंत्र की हत्या करार दिया। साथ ही केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश को इन्होंने डरा कर रखा हुआ है।
राहुल गांधी के समर्थन में आए उद्धव और केजरीवाल
राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिए जाने का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि वे डरे हुए हैं। गांधी को आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने और सजा सुनाए जाने पर उन्हें लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। केजरीवाल का ट्वीट कहा कि लोक सभा से राहुल गांधी जी का निष्कासन चौंकाने वाला है। देश बहुत कठिन दौर से गुजर रहा है। पूरे देश को इन्होंने डरा कर रखा हुआ है। 130 करोड़ लोगों को इनकी अहंकारी सत्ता के खिलाफ एकत्र होना होगा।
केजरीवाल ने कहा कि मैं बीजेपी के लोगों को बताना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को बर्बाद करने का प्रयास किया जा रहा है। जो लोग देश को नष्ट करना चाहते हैं, उन्हें बीजेपी में होना चाहिए और जो देश को बचाना चाहते हैं, उन्हें बीजेपी छोड़ देनी चाहिए। आज देश में जो चल रहा है बहुत खतरनाक है। विपक्ष को खत्म करके ये लोग वन-नेशन वन-पार्टी का माहौल बनाना चाहते हैं, इसी को तो तानाशाही कहते हैं। मेरी देशवासियों से अपील है- हमें मिलकर आगे आना होगा, जनतंत्र बचाना है, देश बचाना है।
शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद की सदस्यता समाप्त किए जाने को लोकतंत्र की हत्या करार दिया और कहा कि यह तानाशाही के अंत की शुरुआत है। ठाकरे ने एक बयान में कहा कि चोर को चोर कहना अपराध बन गया है, जबकि देश को लूटने वाले बाहर हैं। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है। सभी एजेंसियां दबाव में हैं। यह तानाशाही के अंत की शुरुआत है। लड़ाई को अब केवल दिशा दिये जाने की जरूरत है।
केरल की वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत द्वारा वर्ष 2019 के मानहानि के एक मामले में सजा सुनाए जाने के बाद लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहरा दिया गया। लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उनकी अयोग्यता संबंधी आदेश 23 मार्च से प्रभावी होगा।
गौर हो कि सूरत की एक अदालत ने मोदी सरनेम संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में उन्हें गुरुवार को दोषी ठहराया और 2 साल के कारावास की सजा सुनाई। कानून के हिसाब से दो साल या दो साल से अधिक की सजा होने संसद, विधानसभा की सदस्यता खत्म हो जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Yogi Adityanath: 'सच बोलने वालों को महाभियोग की धमकी दी जाती है' बोले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में आज मंत्रिमंडल विस्तार, शिवसेना को मिल सकता है ये 'अहम मंत्रालय'
Manipur Violence: मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, अब बिहार के 2 मजदूरों की गोली मारकर हत्या
आज की ताजा खबर 15 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: मणिपुर में बिहार के 2 मजदूरों की गोली मारकर हत्या, उत्तर भारत में कोल्ड वेव का कहर, तमिलनाडु-केरल में थमने लगा बारिश का दौर
जस्टिस शेखर के खिलाफ चलेगा महाभियोग? लोकसभा में नोटिस पर 100 सांसदों ने किए हस्ताक्षर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited