राहुल गांधी के समर्थन में आए केजरीवाल और उद्धव, एक ने कहा- पूरे देश को डरा रखा है, दूसरे ने बताया-लोकतंत्र की हत्या

राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म किये जाने पर विपक्षी दल सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी पर जमकर निशाना साध रही है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस फैसले को चौंकाने वाला बताया तो शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने लोकतंत्र की हत्या करार दिया। साथ ही केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश को इन्होंने डरा कर रखा हुआ है।

राहुल गांधी के समर्थन में आए उद्धव और केजरीवाल

राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिए जाने का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि वे डरे हुए हैं। गांधी को आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने और सजा सुनाए जाने पर उन्हें लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। केजरीवाल का ट्वीट कहा कि लोक सभा से राहुल गांधी जी का निष्कासन चौंकाने वाला है। देश बहुत कठिन दौर से गुजर रहा है। पूरे देश को इन्होंने डरा कर रखा हुआ है। 130 करोड़ लोगों को इनकी अहंकारी सत्ता के खिलाफ एकत्र होना होगा।

संबंधित खबरें

केजरीवाल ने कहा कि मैं बीजेपी के लोगों को बताना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को बर्बाद करने का प्रयास किया जा रहा है। जो लोग देश को नष्ट करना चाहते हैं, उन्हें बीजेपी में होना चाहिए और जो देश को बचाना चाहते हैं, उन्हें बीजेपी छोड़ देनी चाहिए। आज देश में जो चल रहा है बहुत खतरनाक है। विपक्ष को खत्म करके ये लोग वन-नेशन वन-पार्टी का माहौल बनाना चाहते हैं, इसी को तो तानाशाही कहते हैं। मेरी देशवासियों से अपील है- हमें मिलकर आगे आना होगा, जनतंत्र बचाना है, देश बचाना है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed