केजरीवाल का दावा: CBI के अधिकतर अफसर नहीं करना चाहते थे सिसोदिया को गिरफ्तार
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के साथ ही आप और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इस सियासी घमासान के बीच सीएम केजरीवाल ने नया दावा किया है।

सिसोदिया की गिरफ्तारी पर सीएम केजरीवाल का दावा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दावा किया कि सीबीआई के अधिकतर अधिकारी उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के पक्ष में नहीं थे, लेकिन उन्होंने राजनीतिक दबाव के कारण ऐसा किया। भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सभी को पता है कि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय समन्वय ने जो भी कहा या लिखा है वह सभी मनगढ़त है।
आठ घंटे की पूछताछ के बाद सिसोदिया गिरफ्तार
सीबीआई के अधिकारियों ने 2021-22 की आबकारी नीति लागू करने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद रविवार को सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। यह नीति अब समाप्त की जा चुकी है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘मुझे बताया गया है कि सीबीआई के अधिकतर अधिकारी मनीष को गिरफ्तार करने के पक्ष में नहीं थे। वे सभी उनका बहुत सम्मान करते हैं और उनके खिलाफ कोई सबूत भी नहीं है। हालांकि उनकी गिरफ्तारी को लेकर काफी राजनीतिक दबाव था और उन्हें अपने राजनीतिक आकाओं के आदेश का पालन करना था।’
मनोज तिवारी का केजरीवाल पर पलटवार
इस ट्वीट पर जवाब देते हुए भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने उन पर सिसोदिया की गिरफ्तारी के बारे में मनगढ़त बातें करने का आरोप लगाया और कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने गुजरात विधानसभा चुनाव के समय आईबी की एक रिपोर्ट के बारे में भी झूठ बोला था। उन्होंने ट्वीट किया, ‘ऐसी झूठी खबरें आपने आईबी को लेकर गुजरात में भी फैलायी थी.. अब सब जानते हैं कि आप जो लिखते और बोलते है वो सब मनगढ़ंत होता है। क़ानून को काम करने दो, शराब मंत्री के शराब घोटाले पर जांच की आंच जल्द आगे भी बढ़ेगी, आपको इसी का डर है ना।’
अक्टूबर 2022 में गुजरात चुनाव के दौरान केजरीवाल ने कहा था कि आईबी की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर उस समय चुनाव हुए तो आप मामूली अंतर से सरकार बनाएगी। सिसोदिया से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को पिछले साल जून में गिरफ्तार किया गया था। आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में आए व्यापक परिवर्तन में इन दोनों नेताओं की अहम भूमिका रही है। पार्टी की लोकप्रियता और निरंतर चुनावी सफलता में भी इनका योगदान रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

राहुल गांधी के आरोप पर MEA का जवाब, PAK को 'ऑपरेशन सिंदूर' की सूचना पहले नहीं दी गई

कर्नल सोफिया कुरैशी टिप्पणी मामला : सुप्रीम कोर्ट को मंजूर नहीं विजय शाह की 'माफी', SIT करेगी जांच

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में दिखे 3 संदिग्ध, सुरक्षाबलों ने बनाई ज्वाइंट टीम; तलाशी अभियान जारी

मुंबई के KEM अस्पताल में 2 मरीजों की मौत, अन्य बीमारियों के साथ Corona की भी हुई थी पुष्टि

'स्वर्ण मंदिर को नहीं आने दी एक भी खरोंच...'; PAK ने ड्रोन और मिसाइलों से बनाया था निशाना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited