केजरीवाल का दावा: CBI के अधिकतर अफसर नहीं करना चाहते थे सिसोदिया को गिरफ्तार

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के साथ ही आप और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इस सियासी घमासान के बीच सीएम केजरीवाल ने नया दावा किया है।

सिसोदिया की गिरफ्तारी पर सीएम केजरीवाल का दावा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दावा किया कि सीबीआई के अधिकतर अधिकारी उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के पक्ष में नहीं थे, लेकिन उन्होंने राजनीतिक दबाव के कारण ऐसा किया। भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सभी को पता है कि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय समन्वय ने जो भी कहा या लिखा है वह सभी मनगढ़त है।

संबंधित खबरें

आठ घंटे की पूछताछ के बाद सिसोदिया गिरफ्तार

संबंधित खबरें

सीबीआई के अधिकारियों ने 2021-22 की आबकारी नीति लागू करने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद रविवार को सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। यह नीति अब समाप्त की जा चुकी है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘मुझे बताया गया है कि सीबीआई के अधिकतर अधिकारी मनीष को गिरफ्तार करने के पक्ष में नहीं थे। वे सभी उनका बहुत सम्मान करते हैं और उनके खिलाफ कोई सबूत भी नहीं है। हालांकि उनकी गिरफ्तारी को लेकर काफी राजनीतिक दबाव था और उन्हें अपने राजनीतिक आकाओं के आदेश का पालन करना था।’

संबंधित खबरें
End Of Feed