केजरीवाल की राजनीति अब ले रही है यू टर्न, बीजेपी ने तंज कसा और निशाना साधा

भारतीय करेंसी पर लक्ष्मी गणेश की तस्वीर अंकित किए जाने की अपील दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से की है। सवाल यह है कि क्या यह सिर्फ गुजरात चुनाव को देखते हुए राजनीतिक मांग है या वो इस विषय पर गंभीर हैं।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिवाली की पूजा के दिन उनके मन में एक विचार आया कि गांधी जी की तस्वीर के साथ ही लक्ष्मी और गणेश की तस्वीर क्यों नहीं हो सकती। जब इंडोनेशिया जहां 80 फीसद मुस्लिम आबादी और 2 फीसद हिंदू आबादी है वहां करेंसी पर लक्ष्मी और गणेश की तस्वीर हो सकती है तो भारत में क्यों नहीं। वो पीएम से अपील करते हैं और इस संबंध में चिट्ठी लिखेंगे। लेकिन बीजेपी ने तंज और निशाना दोनों साधा।बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की राजनीति अब यू-टर्न ले रही है... वह वही आदमी है जिसने अयोध्या के राम मंदिर में जाने से इनकार कर दिया, यह दावा करते हुए कि भगवान वहां की जाने वाली प्रार्थनाओं को स्वीकार नहीं करेंगे। कश्मीरी पंडित झूठ बोलते हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

बीजेपी करती है पाखंड की राजनीति

संबंधित खबरें
End Of Feed