Asianet News के ऑफिस पर पहुंची पुलिस, तलाशी पर बोली BJP- यह 'वाम धौंसपट्टी पॉलिटिक्स' का प्रदर्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने एक नेता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया था। नेता का आरोप है कि मादक पदार्थ पहुंचाने का काम करने के लिए कथित रूप से बाध्य की गयी, जिस स्कूली छात्र का इस चैनल ने साक्षात्कार किया था, वह फर्जी खबर थी।

asianet news kerala

एशियानेट न्यूज चैनल के दफ्तर में पूछताछ करते पुलिस वाले। (फोटो सोर्सः @AsianetNewsEN)

तस्वीर साभार : भाषा

केरल पुलिस ने एक मामले के सिलसिले में रविवार (पांच मार्च, 2023) को कोझिकोड में मलयालम समाचार चैनल ‘एशियानेट न्यूज’ के ऑफिस की तलाशी ली। चैनल के कोझिकोड दफ्तर की जिस टीम ने तलाशी की, उसकी अगुवाई कर रहे सीनियर पुलिस अफसर ने बाद में पत्रकारों को बताया कि जांच के तहत यह ‘तलाशी’ की गई। हालांकि, कोई दस्तावेज नहीं लिया गया। पुलिस तलाशी के बाद ‘एशियानेट न्यूज’ ने ट्वीट किया, ‘‘एसएफआई की अराजकता के कुछ दिन बाद, पुलिस ने एशियानेट के कोझिकोड कार्यालय में तलाशी ली। उसके बाद भी, एशियानेट अपने ध्येय वाक्य: सीधा। निडर। बिना थके खबरें देता रहेगा।’’

इस तलाशी की प्रदेश में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने निंदा की है और इसे ‘असहिष्णुता का प्रतीक’ और ‘फासीवादी सोच’ करार दिया। कांग्रेस नेता वी डी सतीशन ने कहा कि पुलिस कार्रवाई ‘विरोध, आलोचना या सत्ता में बैठे लोगों से प्रश्न पूछने के खिलाफ असहिष्णुता का संकेत है’ और यह राज्य में बढ़ रहा है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा कि एशियानेट कार्यालय की तलाशी मीडिया के प्रति राज्य सरकार की ‘फासीवाद सोच का उदाहरण’ है।

वहीं, भाजपा प्रवक्ता अनिल बलूनी ने ट्वीट किया, ‘‘वामदलों की जिस धौंसपट्टी राजनीति को त्रिपुरा के मतदाताओं ने खारिज कर दिया, उसका केरल में पूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा है। गंभीर भ्रष्टाचार के आरोपों से जूझ रहे मुख्यमंत्री अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एवं फासीवादी आदि की बात करते हैं लेकिन केरल के मीडिया को धमकाने के लिए एसएफआई गुडों एवं पुलिस का इस्तेमाल करते हैं।’’ केरल श्रमजीवी पत्रकार संघ ने भी पुलिस कार्रवाई की निंदा की। वैसे, तलाशी से महज दो-तीन दिन पहले एसएफआई कार्यकर्ता इस चैनल के कोच्चि वाले दफ्तर में कथित रूप से घुस गये थे और उन्होंने कर्मचारियों को धमकी दी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited