केरल के ईसाई कन्वेंशन सेंटर में प्रेयर के बीच ब्लास्टः एक की मौत, HM के निर्देश बाद NIA-NSG मौके पर रवाना
Kerala Blast News: इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई है तो 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पुलिस का कहना है कि फिलहाल धमाके की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है और यह भी पुष्टि नहीं हो सकी है कि मौके पर एक से ज्यादा धमाके तो नहीं हुए हैं।
केरल में हुए ब्लास्ट में एक की मौत
Kerala Blast News: केरल के एर्नाकुल में रविवार को कलामासेरी स्थित कन्वेशन सेंटर के बाहर जबरदस्त धमाका हुआ। इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई है तो 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पुलिस का कहना है कि फिलहाल धमाके की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है और यह भी पुष्टि नहीं हो सकी है कि मौके पर एक से ज्यादा धमाके तो नहीं हुए हैं।
अधिकारियों का कहना है कि धमाका कथित तौर पर ईसाई समूह के कन्वेंशन सेंटर पर हुआ। घटना के समय प्रेयर चल रही थी। तभी तेज धमाके आवाज सुनाई दी, जिसके बाद भगदड़ मच गई। वहीं धमाके के बाद केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने का कहना है कि कलामासेरी में हुई घटना के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों को घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया, सभी अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया है और छुट्टी पर गए डॉक्टरों को ड्यूटी पर वापस लौटने को कहा गया है। कलामासेरी मेडिकल कॉलेज, एर्नाकुलम जनरल हॉस्पिटल और कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में अतिरिक्त सुविधाएं तैयार करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
पूरे इलाके की घेराबंदी
केरल के उद्योग मंत्री पी राजीव ने बताया कि कोच्चि में एक कन्वेंशन सेंटर में हुए धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि विस्फोट स्थल की घेराबंदी कर दी गई है, पुलिस और अग्निशमन दल को राहत एवं बचाव कार्य में लगाया गया है।
डीजीपी घटनास्थल के लिए रवाना
घटना के बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन का भी बयान सामने आया है। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार दिया है। उन्होंने कहा, घटना के संबंध में जानकारी एकत्र की जा रही है। सभी शीर्ष अधिकारी भी एर्नाकुलम पहुंच गए हैं। डीजीपी भी घटनास्थल पहुं रहे ळैं। उन्होंने कहा, इस घटना को हम बहुत गंभीरता से ले रहे हैं और मैंने खुद इस सिलसिले में डीजीपी से बात की है।
अमित शाह ने की सीएम विजयन से बात
केरल के कन्वेंशन सेंटर में विस्फोट के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बात की और स्थिति का जायजा लिया। अमित शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनएसजी), राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) जैसी आतंकवाद रोधी एजेंसियों को कन्वेंशन सेंटर में विस्फोट के बाद राज्य सरकार की मदद के लिए केरल भेजने का निर्देश दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
संभल से सपा सांसद बर्क के घर पर चलेगा 'बाबा का बुलडोजर'! प्रशासन ने जारी किया नोटिस, हिंसा भड़काने का था आरोप
मुंबई और कोच्चि जाने वाली फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, चेन्नई एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर, गोलीबारी और सर्च ऑपरेशन जारी
गृह, राजस्व और अर्बन डेवलपमेंट...महाराष्ट्र कैबिनेट में किसे मिल रहा कौन सा विभाग? सबकुछ हो तय! यहां देखें पूरी लिस्ट
अतुल सुभाष की आत्महत्या से छिड़ी बहस, तलाक के मामलों में पत्नी को मिलना चाहिए कितना गुजारा भत्ता? सुप्रीम कोर्ट ने बताईं 8 शर्तें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited