Kerala Clash:केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अब Z+ सिक्योरिटी, प्रदर्शन के बाद लिया गया फैसला

Kerala Governor Z+ security:केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को Z+ सुरक्षा कवर बढ़ा दिया है।

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को Z+ सुरक्षा कवच

Kerala Governor Z+ security: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को केरल राजभवन और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के बीच बढ़ते तनाव के बीच जेड+ सुरक्षा प्रदान की, दरअसल केरल के कोल्लम जिले में एसएफआई के काले झंडे के विरोध का सामना कर रहे खान अपनी कार से उतरे आंदोलनकारी वामपंथी छात्र विंग के सदस्यों से भिड़ गए और सड़क के किनारे बैठ कर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर हमला बोला।

दरअसल, कोल्लम में हुए प्रदर्शन के बाद इस कदम को उठाने का फैसला लिया गया है। यह कदम सत्तारूढ़ सीपीआई (एम) पार्टी की छात्र शाखा स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा काले झंडे के प्रदर्शन पर राज्यपाल के सड़क किनारे धरने के बाद आया है।

शनिवार को बड़ा ड्रामा सामने आया जब राज्य की राजधानी से लगभग 40 किलोमीटर दूर कोल्लम जिले में आरिफ खान के काफिले को एसएफआई कार्यकर्ताओं ने काले झंडे लहराते हुए और उनके खिलाफ नारे लगाते हुए रोक दिया, विरोध से क्रोधित दिख रहे राज्यपाल अपनी कार से बाहर निकले और छात्रों से भिड़ गए और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

End Of Feed