केरल के सीएम का राज्यपाल पर हमला, कहा- RSS के टूल के तौर पर काम कर रहे हैं आरिफ मोहम्मद खान

Kerala Governor: मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आरएसएस के एक टूल के रूप में काम कर अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि राज्यपाल का पद सरकार के खिलाफ जाने के लिए नहीं बल्कि संविधान की गरिमा को बनाए रखने के लिए होता है।

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन।

मुख्य बातें
  1. केरल के राज्यपाल पर सीएम विजयन का हमला
  2. आरएसएस के टूल के तौर पर काम कर रहे हैं राज्यपाल- विजयन
  3. राज्यपाल को कुलपतियों से इस्तीफा मांगने का कोई अधिकार नहीं- विजयन

Kerala Governor: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Chief Minister Pinarayi Vijayan) ने सोमवार को कुलपतियों का इस्तीफा मांगने पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की आलोचना की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति होने के नाते राज्यपाल को कुलपतियों से इस्तीफा मांगने का कोई अधिकार नहीं है। साथ ही कहा कि राज्यपाल राज्य के विश्वविद्यालयों को नष्ट करने की मंशा से काम कर रहे हैं।

आरएसएस के टूल के तौर पर काम कर रहे हैं राज्यपाल- विजयन

End Of Feed