झांसी के पास बडे़ हादसे का शिकार होते-होते बची केरल एक्सप्रेस, टूटी पटरी से गुजर गए तीन डिब्बे
घटना सोमवार दोपहर की है जब तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से नई दिल्ली जाने वाली केरल एक्सप्रेस मध्यप्रदेश के बीना स्टेशन से रवाना होकर अगले स्टेशन उत्तर प्रदेश के झांसी की तरफ बढ़ रही थी।
सांकेतिक फोटो
- केरल एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गई
- ट्रेन के कुछ डिब्बे टूटी पटरी के ऊपर से गुजर गए
- पता लगते ही चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगाए
Kerala Express: उत्तर प्रदेश के ललितपुर में केरल एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गई। ट्रेन के कुछ डिब्बे टूटी पटरी के ऊपर से गुजर गये जिसका पता लगते ही चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगा दिए। रेलवे अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार दोपहर की है जब तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से नयी दिल्ली जाने वाली केरल एक्सप्रेस मध्यप्रदेश के बीना स्टेशन से रवाना होकर अगले स्टेशन उत्तर प्रदेश के झांसी की तरफ बढ़ रही थी।
पटरी पर हो रहा था मरम्मत कार्य
अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के दैलवारा से ललितपुर के बीच गुजरने के दौरान कुछ रेलकर्मी पटरी की मरम्मत का काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि रेलकर्मियों ने लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को रोकने की कोशिश की लेकिन उसके कुछ डिब्बे टूटी पटरी से गुजर गये। ट्रेन के लोको पायलट ने आपातकालीन ब्रेक लगा दिए। अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। अगर कोई कर्मचारी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जोरदार आवाज से घबराए यात्री
ट्रेन के यात्रियों का कहना है कि अचानक ब्रेक लगने से जोरदार आवाज हुई जिससे यात्री घबरा गए। एक यात्री ने संवाददाताओं को बताया कि कुछ कर्मचारियों ने ट्रेन आते देख लाल झंडी दिखायी थी और चालक ने आपातकालीन ब्रेक भी लगाए लेकिन तब तक उसके तीन डिब्बे टूटी पटरी से गुजर चुके थे। यात्री ने कहा कि कुछ कर्मचारी पटरी की मरम्मत कर रहे थे, तभी ट्रेन को तेजी से अपने नजदीक आते देख वे मौके से भाग गए।
जान बचाकर भागे रेलकर्मी
जानकारी के मुताबिक ट्रेन नंबर (12625) केरला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 10 घंटे की देरी से चल रही थी और सोमवार को दोपहर 2 बजे बीना पहुंची थी। यहां दैलवारा से ललितपुर के बीच ट्रैक टूटे होने पर रेलकर्मी ट्रैक पर मरम्मत का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान केरल एक्सप्रेस वहां आ गई। ट्रेन को देख वहां काम रहे रेलकर्मियों ने ट्रेन को लाल झंडी दिखाकर रोकने कोशिश की, लेकिन ट्रेन नहीं रुकी। तब कर्मचारी पटरी छोड़कर भागे और अपनी जान बचाई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited