जिन लोगों ने कश्मीरी पंडितों को घर छोड़ने पर किया मजबूर, उन पर बरपेगा अल्लाह का कहर- बोले आरिफ मोहम्मद खान
Arif Mohammad Khan: आरिफ मोहम्मद खान हमेशा अपनी बेबाकी के कारण चर्चाओं में रहते हैं। कई बार कट्टपंथियों के निशाने पर भी रहे हैं। इस बार उन्होंने कश्मीरी पंडितों को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। आरिफ मोहम्मद खान के इस बयान से कट्टरपंथियों के जरूर मिर्ची लगेगी। इस दौरान उन्होंने वंदेमातरम को लेकर भी बयान दिया है।
कट्टरपंथियों के घेरा
आरिफ मोहम्मद खान के मुताबिक अल्लाह केवल एक जगह हथियार उठाने की इजाजत देता है, जब किसी पर जुल्म हो रहा हो। कश्मीरी पंडितों पर बोलते हुए उन्होंने खुले मंच से कश्मीरी पंडितों का दर्द बयान करते हुए कहा कि जिन लोगों ने कश्मीरी पंडितों को घर छोड़ने पर मजबूर किया तो क्या उन पर अल्लाह का कहर नहीं बरपेगा? उन्होंने कहा कि देश में हजारों साल विदेशी हुकूमत रही फिर भी इस देश की संस्कृति पर कभी खतरा नहीं पैदा हुआ। उन्होंने कहा कि अल्लाह अलग अलग धर्म और लोगों को बनाये रखना चाहता है तो तुम लोग अल्लाह के मर्जी में दखल क्यों दे रहे हो।
पाकिस्तान का दिया उदाहरण
पाकिस्तान की दुर्दशा पर उन्होंने कहा कि वहां भुखमरी के हालत हैं। उन्होंने कहा कि माना हमारा पडोसी मुल्क हमारी मर्ज़ी के खिलाफ बना पर हम नहीं चाहते कि वह टूटे। आरिफ मोहम्मद ने एक बार फिर दोहराया कि वंदेमातरम में कोई भी विवादित शब्द नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited