वायनाड में नहीं खत्म हो रहा लाशें मिलने का सिलसिला, मौत का आंकड़ा बढ़कर 167 हुआ; कल राहुल-प्रियंका करेंगे दौरा

Wayanad Landslide News update: वायनाडा में हुए लैंडस्लाइड में अब तक 167 शव बरामद हो चुके हैं। सैकड़ों लोग इस प्राकृतिक आपदा में घायल हैं और करीब 191 लोग लापता बताए जा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी गुरुवार को वायनाड का दौरा करेंगे और भूस्खलन से प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे।

Photo : AP

वायनाड भूस्खलन

Wayanad Landslide News: केरल के वायनाड में भूस्खलन के बाद तबाही का मंजर है। यहां घटना को हुए तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन लाशों के मिलने का सिलसिला अब तक खत्म नहीं हुआ है। वायनाड भूस्खलन में जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है और अब तक 167 शव बरामद हो चुके हैं। सैकड़ों लोग इस प्राकृतिक आपदा में घायल हैं और करीब 191 लोग लापता बताए जा रहे हैं। केसरल सरकार के मुताबिक, 200 से अधिक लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और 5,592 लोगों को अब तक भूस्खलन से प्रभावित इलाकों से बचाया जा चुका है।
वहीं, लापता लोगों को खोजने और भूस्खलन पीड़ितों के रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ, सेना और नौसेना के जवान डटे हुए हैं। केंद्र सरकार ने बताया कि मौके पर एनडीआरएफ और पुलिस की टीम मौजूद है। हेलिकॉप्टर की मदद से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। नौसेना की रिवर क्रॉसिंग टीम भी मौके पर मौजूद है। भारतीय नौसेना और भारतीय वायुसेना के 1200 बचावकर्मी घटनास्थल पर तैनात किए गए हैं।

24 घंटे निगरानी कर रहा गृह मंत्रालय

केंद्र सरकार ने बताया कि बचाव और खोज कार्य में सेना के डॉग स्क्वाड को भी तैनात किया गया है। इसके अलावा आर्मी की डीसी सेंट्रल कन्नूर की दो टुकड़ियां भी तैनात की गई हैं। त्रिवेंद्रम की 91 इन्फेंट्री ब्रिगेड की दो टुकड़ियों को रवाना कर दिया गया है। भारतीय आर्मी के दो हेलीकॉप्टर और नेवी का एक हेलीकॉप्टर बचाव कार्य में विशेष रूप से लगे हैं। सेना की मेडिकल टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है और घायलों को चिकित्सा प्रदान कर रही है। वहीं, भारतीय नौसेना के जहाज को क्षतिग्रस्त पुल के दूसरी ओर बचाव और भूमि मार्ग से आवाजाही प्रदान करने के लिए तैनात किया गया है। प्रभावित इलाकों में अतिरिक्त संसाधन भेजे जा रहे हैं। गृह मंत्रालय के दोनों नियंत्रण कक्ष 24 घंटे से निगरानी कर रहे हैं और राज्य को प्रत्येक संभव सहायता प्रदान की जा रही है। 31 जुलाई को स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड से 145 करोड़ की राशि राज्य सरकार को प्रदान कराई गई है।
End Of Feed
अगली खबर