Kerala Lottery Results: केरल में कचरा उठाने वाली महिलाओं की चमकी किस्मत! उधार मांग खरीदी थी लॉटरी टिकट, जीत गई 10 करोड़
Kerala Lottery Results: हफ्तों पहले 250 रुपये की लॉटरी टिकट खरीदने के लिए लोगों से पैसे उधार मांगने वाली इन महिलाओं ने सोचा भी नहीं होगा कि वह रातोंरात करोड़पति बन जाएंगी।
kerala lottery result: केरल में उधार लेकर 11 महिलाएं बनीं करोड़पति
Kerala Lottery Results: केरल में 11 महिलाओं की किस्मत उधार के पैसे से चमक गई। इन महिलाओं के पास कभी 250 रुपये भी नहीं थे और आज की तारीख में ये करोड़पति हैं। ये महिलाएं कचरा उठाने का काम करती हैं और सभी ने मिलकर किसी तरह से 250 रुपये जमाकर लॉटरी के टिकट खरीदे थे। इसी लॉटरी के टिकट ने इन्हें अब करोड़पति बना दिया है।
हरित कर्म सेना की महिलााएं
ये सभी महिलाएं हरित कर्म सेना से जुड़ी हैं। हरित कर्म सेना केरल की पराप्पनांगडी नगरपालिका के तहत कचरा उठाने का काम करती है और इसी में ये महिलाएं काम करती हैं। हफ्तों पहले 250 रुपये की लॉटरी टिकट खरीदने के लिए लोगों से पैसे उधार मांगने वाली इन महिलाओं ने सोचा भी नहीं होगा कि वह रातोंरात करोड़पति बन जाएंगी।
एक के पास तो 25 रुपये भी नहीं थे
लॉटरी जीतने के बाद इन महिलाओं ने कहा कि उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि एक झटके में उनके हाथ करोड़ों रुपये की लॉटरी लग जाएगी। उनमें से कुछ के बटुए में 25 रुपये भी नहीं थे और एक को तो अपनी किस्मत आजमाने के लिए यह मामूली-सी रकम अपनी एक सहयोगी से उधार लेनी पड़ी थी। उन्होंने किसी तरह 250 रुपये जुटाए और लॉटरी की टिकट खरीद ली।
जीत गई 10 करोड़
केरल लॉटरी विभाग ने बुधवार को हुए ड्रॉ में इन महिलाओं को 10 करोड़ रुपये की लॉटरी का विजेता घोषित किया। सहकर्मियों से पैसे उधार मांग कर टिकट खरीदने वाली राधा ने कहा- "हमने पहले भी पैसे उधार मांगकर लॉटरी टिकट खरीदी हैं। लेकिन यह पहली बार है कि हमने इतनी बड़ी धनराशि जीत ली है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited