मॉल में एक्ट्रेस से बदतमीजी, भीड़ के बीच शख्स ने पकड़ा! गुस्सा जाहिर कर बोलीं- क्या लोग इतने कुंठित हैं?
भीड़ के दुर्व्यवहार का शिकार हुई अन्य अभिनेत्री ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज के माध्यम से अपने बुरे अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि मॉल में भीड़भाड़ थी और सुरक्षाकर्मी भीड़ को नियंत्रित करने की मशक्कत कर रहे थे। एक्ट्रेस ने कहा कि एक व्यक्ति ने उनकी एक साथी कलाकार के साथ दुर्व्यवहार किया लेकिन वह प्रतिक्रिया नहीं दे सकीं।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।
केरल के कोझिकोड में एक मॉल में एक्ट्रेस के साथ कथित तौर पर बदतमीजी हुई। आरोप है कि उन्हें भीड़ के बीच एक शख्स ने गलत तरीके से पकड़ लिया था। एक्ट्रेस ने इस कड़वे अनुभव को लेकर गुस्सा जाहिर किया और पूछा है कि क्या हमारे आसपासे इतने कुंठित किस्म के लोग रहते हैं?
दरअसल, यह पूरा मामला एक मशहूर मलयालम फिल्म अभिनेत्री से जुड़ा है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बाबत एक पोस्ट किया। इसमें अदाकारा ने चौंकाने वाला खुलासा किया और बताया कि उत्तरी केरल के जिले में एक मॉल में वह फिल्म प्रमोशन के लिए गई थीं। इसी बीच, उन्होंने यौन उत्पीड़न का अनुभव किया था।
अपने सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लोगों की ‘‘यौन कुंठा’’ को लेकर गुस्सा और चिंता भी जाहिर की। लिखा और बताया कि मंगलवार रात को इस व्यस्त मॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक अन्य अभिनेत्री ने भी इसी तरह का अनुभव किया था। यही नहीं, घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखा गया और स्थानीय टीवी चैनलों ने इसका प्रसारण भी किया।
अभिनेत्री के अनुसार, ‘‘कोझिकोड एक ऐसी जगह है जिससे मैं बहुत प्यार करती हूं। लेकिन, आज रात एक कार्यक्रम के बाद लौटते समय भीड़ में एक व्यक्ति ने मुझे पकड़ लिया। मुझे यह कहते हुए घृणा होती है कि क्या हमारे आसपास के लोग इतने कुंठित हैं? हम फिल्म के प्रचार के सिलसिले में कई जगहों पर जाते हैं। लेकिन, मुझे ऐसा बुरा अनुभव कहीं और नहीं हुआ था। मेरी सहयोगी को भी ऐसा ही अनुभव हुआ।’’
भीड़ के दुर्व्यवहार का शिकार हुई अन्य अभिनेत्री ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज के माध्यम से अपने बुरे अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि मॉल में भीड़भाड़ थी और सुरक्षाकर्मी भीड़ को नियंत्रित करने की मशक्कत कर रहे थे। एक्ट्रेस ने कहा कि एक व्यक्ति ने उनकी एक साथी कलाकार के साथ दुर्व्यवहार किया लेकिन वह प्रतिक्रिया नहीं दे सकीं।
उन्होंने कहा, ‘‘बाद में मुझे भी इसी तरह के अनुभव का सामना करना पड़ा, लेकिन मैंने इसका जवाब दिया... मैं चाहती हूं कि किसी को भी अपने जीवन में इस तरह के अनुभव का सामना नहीं करना पड़े...।’’ उन्होंने कहा कि दोषी को दंडित किया जाना चाहिए।
पुलिस ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों की पहचान करने और उनका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। एक महीने पहले इसी मॉल में आयोजित एक प्रचार कार्यक्रम को समय से पहले खत्म करना पड़ा था क्योंकि अपने पसंदीदा अभिनेता को देखने के लिए वहां जमा हुई भीड़ बेकाबू हो गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, पढ़ें 'मन की बात' के 118वें एपिसोड की बड़ी बातें
जापान से महाकुंभ नहाने आ रही है 150 लोगों की टोली, 26 जनवरी को गंगा में लगाएंगे डुबकी
सैफ अली खान पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी! पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी; पुलिस ने बताया सबकुछ
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited