केरल में सनसनीखेज वारदात: शख्स ने अपने बेटे, बहू और पोते को लगाई आग, दो की मौत

आरोपी जॉनसन ने बुधवार देर रात उस कमरे में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी जिसमें उसका बेटा, बहू और पोता सो रहे थे।

शख्स ने अपने बेटे, बहू और पोते को आग लगाई

Kerala news: त्रिशूर जिले में एक व्यक्ति ने अपने बेटे, बहू और पोते के सोते समय कमरे में कथित तौर पर आग लगा दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि आरोपी जॉनसन ने बुधवार देर रात उस कमरे में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी जिसमें उसका बेटा जोजी (38), बहू लिजी (33) और पोता (12) सो रहे थे। घटना मन्नुथी थाने के अंतर्गत चिराकाकोडे में हुई।

पुलिस ने बताया कि घटना में जोजी और उनके बेटे की मौत हो गई जबकि 50 प्रतिशत तक झुलसी लिजी की हालत गंभीर है। उन्हें एर्नाकुलम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एर्नाकुलम मेडिकल सेंटर के एक प्रवक्ता ने कहा कि जोजी और उनका बेटा 90 प्रतिशत झुलस गया था, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।

पुलिस ने कहा कि आग में आरोपी जॉनसन भी झुलस गया और त्रिशूर के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने कहा कि संदेह है कि पारिवारिक विवाद के कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया।

End Of Feed