होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

केरल के जिस विधायक ने DFO ऑफिस पर दिखाया था गुस्सा, उन्हें पुलिस ने कर लिया अरेस्ट

केरल के निर्दलीय विधायक पीवी अनवर गिरफ्तार हो गए हैं। निलम्बूर के विधायक पीवी अनवर पर डीएफओ ऑफिस पर हमला करने का आरोप है।

MLA PV AnwarMLA PV AnwarMLA PV Anwar

वन कार्यालय में तोड़फोड़ करने के आरोप में विधायक अनवर गिरफ्तार

केरल में एक निर्दलीय विधायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल निर्दलीय विधायक पीवी अनवर पर एक सरकारी कार्यालय में तोड़फोड़ करवाने का आरोप है, इसी मामले में अब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें- बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी- रमेश बिधूड़ी पर भड़के अरविंद केजरीवाल, आतिशी पर दिया है विवादित बयान

विधायक पीवी अनवर पर आरोप

केरल के मलप्पुरम में जिला वन कार्यालय (डीएफओ) में तोड़फोड़ करने के आरोप में निलम्बूर के विधायक पीवी अनवर को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी पुलिस ने दी। अनवर पर आरोप है कि उन्होंने उत्तरी केरल के मलप्पुरम जिले में हाथी के हमले में एक आदिवासी की मौत के विरोध में वन कार्यालय में तोड़फोड़ की।

End Of Feed