भाजपा में शामिल केरल के पादरी पर गिरी गाज, चर्च के सभी पदों से हटाया गया
Kerala News: भाजपा ने 31 दिसंबर को घोषणा की थी कि राज्य में फादर कुरियन और अल्पसंख्यक समुदाय के लगभग 50 परिवार पार्टी में शामिल हो गए हैं। अब फादर कुरियन को चर्च के सभी पदों से अस्थायी रूप से हटा दिया गया है।
Amit Shah
Kerala News: केरल में हाल ही में भाजपा में शामिल हुए एक पादरी पर गाज गिरी है। पादरी को चर्च के सभी पदों से हटा दिया गया है। हालांकि, इस कार्रवाई के पीछे के कारण को स्पष्ट नहीं किया गया है। बयान में कहा गया है कि जांच जारी रहने तक पादरी को अस्थायी रूप से हटाने का निर्णय लिया गया है। दूसरी तरफ पादरी के रूप हुई इस कार्रवाई को भाजपा से जोड़कर देखा जा रहा है।
बता दें, केरल के ऑर्थोडॉक्स चर्च के सचिव शैजू कुरियन हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। इसके बाद भाजपा ने 31 दिसंबर को घोषणा की थी कि राज्य में फादर कुरियन और अल्पसंख्यक समुदाय के लगभग 50 परिवार पार्टी में शामिल हो गए हैं। यह घटनाक्रम तब सामने आया है कि जब भाजपा केरल में ईसाई समुदाय को लुभाने में जुटी हुई है।
बयान में क्या कहा गया?
निलाक्कल भद्रसानम द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान के अनुसार जांच लंबित रहने तक पादरी को चर्च के सभी मौजूदा पदों से अस्थायी रूप से हटाने का निर्णय चार जनवरी को हुई एक बैठक में लिया गया था। जनसंपर्क अधिकारी के बयान में हालांकि उनके खिलाफ कार्रवाई का कारण नहीं बताया गया है। बयान के अनुसार कुरियन निलाक्कल भद्रसानम के सचिव और निलाक्कल भद्रसानम संडे स्कूल के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे। इसके अनुसार फादर कुरियन के खिलाफ मिली शिकायत की जांच के लिए मलंकारा ऑर्थोडॉक्स चर्च के प्रमुख से एक जांच आयोग का गठन करने का अनुरोध किया गया। बयान के अनुसार जांच दो माह के भीतर पूरी करने का निर्णय लिया गया है।
नए पादरी की होगी नियुक्ति
बयान में यह भी कहा गया है कि एक नये पादरी को निलाक्कल भद्रसानम संडे स्कूल के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया जाएगा। बता दें, भाजपा ने 31 दिसंबर को फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा था कि दक्षिणी केरल के पत्तनमतिट्टा जिले में ऑर्थोडॉक्स चर्च निलाक्कल भद्रसानम के सचिव फादर कुरियन समेत लगभग 50 ईसाई परिवार केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा
राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप
आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited