भाजपा में शामिल केरल के पादरी पर गिरी गाज, चर्च के सभी पदों से हटाया गया

Kerala News: भाजपा ने 31 दिसंबर को घोषणा की थी कि राज्य में फादर कुरियन और अल्पसंख्यक समुदाय के लगभग 50 परिवार पार्टी में शामिल हो गए हैं। अब फादर कुरियन को चर्च के सभी पदों से अस्थायी रूप से हटा दिया गया है।

Amit Shah

Kerala News: केरल में हाल ही में भाजपा में शामिल हुए एक पादरी पर गाज गिरी है। पादरी को चर्च के सभी पदों से हटा दिया गया है। हालांकि, इस कार्रवाई के पीछे के कारण को स्पष्ट नहीं किया गया है। बयान में कहा गया है कि जांच जारी रहने तक पादरी को अस्थायी रूप से हटाने का निर्णय लिया गया है। दूसरी तरफ पादरी के रूप हुई इस कार्रवाई को भाजपा से जोड़कर देखा जा रहा है।

बता दें, केरल के ऑर्थोडॉक्स चर्च के सचिव शैजू कुरियन हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। इसके बाद भाजपा ने 31 दिसंबर को घोषणा की थी कि राज्य में फादर कुरियन और अल्पसंख्यक समुदाय के लगभग 50 परिवार पार्टी में शामिल हो गए हैं। यह घटनाक्रम तब सामने आया है कि जब भाजपा केरल में ईसाई समुदाय को लुभाने में जुटी हुई है।

बयान में क्या कहा गया?

निलाक्कल भद्रसानम द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान के अनुसार जांच लंबित रहने तक पादरी को चर्च के सभी मौजूदा पदों से अस्थायी रूप से हटाने का निर्णय चार जनवरी को हुई एक बैठक में लिया गया था। जनसंपर्क अधिकारी के बयान में हालांकि उनके खिलाफ कार्रवाई का कारण नहीं बताया गया है। बयान के अनुसार कुरियन निलाक्कल भद्रसानम के सचिव और निलाक्कल भद्रसानम संडे स्कूल के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे। इसके अनुसार फादर कुरियन के खिलाफ मिली शिकायत की जांच के लिए मलंकारा ऑर्थोडॉक्स चर्च के प्रमुख से एक जांच आयोग का गठन करने का अनुरोध किया गया। बयान के अनुसार जांच दो माह के भीतर पूरी करने का निर्णय लिया गया है।

End Of Feed