Kerala Blast: धमाके के लिए किया गया था 'सुतली बम' का इस्तेमाल! गिरफ्तार आरोपी पर लगाया गया यूएपीए

Kerala prayer meet blast: रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रार्थना सभा में बम धमाके के लिए मार्टिन ने एक मोबाइल फोन का इस्तेमाल रेडियो फ्रीक्वेंसी ट्रिगर सिस्टम के रूप में किया था। इसकी रेंज बहुत ज्यादा नहीं होती है। इसका मतलब यह है कि धमाके के समय इलेक्ट्रिक चार्ज को पूरा करने और आईईडी को ट्रिगर करने के लिए मार्टिन प्रार्थना सभा में ही मौजूद था।

धमाके के लिए इस्तेमाल किया गया था सुतली बम!

Kerala prayer meet blast: केरल के कन्वेंशन सेंटर में रविवार को हुए बम धमाके में ताजा अपडेट सामने आया है। फोरेंसिक एक्सपर्ट की जांच में सामने आया है कि बम धमाके के आरोपी डोमिनिक मार्टिन ने बम बनाने के लिए सुतली बम का इस्तेमाल किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्टिन ने सुतली बम के विस्फोटक और 7 से 8 लीटर पेट्रोल के इस्तेमाल से इस वारदात को अंजाम दिया था।

बता दें, सिलसिलेवार तरीके से किए गए धमाकों में 12 वर्षीय लड़की समेत तीन लोगों की जान चली गई थी और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए। इनमें कुछ की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। न्यूज साइट एचटी के हवाले से बताया गया है कि मार्टिन ने बम को विस्फोट करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी सिस्टम का इस्तेमाल किया था।

प्रार्थनासभा के पास ही मौजूद था मार्टिन

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रार्थना सभा में बम धमाके के लिए मार्टिन ने एक मोबाइल फोन का इस्तेमाल रेडियो फ्रीक्वेंसी ट्रिगर सिस्टम के रूप में किया था। इसकी रेंज बहुत ज्यादा नहीं होती है। इसका मतलब यह है कि धमाके के समय इलेक्ट्रिक चार्ज को पूरा करने और आईईडी को ट्रिगर करने के लिए मार्टिन प्रार्थना सभा में ही मौजूद था। एचटी ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी मार्टिन ने इंटरनेट से सुतली बम बनाना सीखा था।

End Of Feed