Kerala: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद का बड़ा बयान- ‘ड्रग्स की राजधानी' के रूप में पंजाब की जगह ले रहा है केरल

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शनिवार को कहा कि राज्य तेजी से ‘ड्रग्स की राजधानी’ के रूप में पंजाब की जगह लेता जा रहा है। उन्होंने इस पर शर्मिंदगी जतायी कि लॉटरी और शराब इस दक्षिण भारतीय राज्य में राजस्व के दो मुख्य स्रोत बन गए हैं।

‘ड्रग्स की राजधानी' के रूप में पंजाब की जगह ले रहा है केरल : राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

Arif Mohammed Khan : केरल (Kerala) के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केरल सरकार पर कई सवाल निशान खड़े किए। उन्होंने कहा कि केरल अब "ड्रग्स की राजधानी" के रूप में पंजाब (Punjab) का स्थान ले रहा है। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने कहा कि और उन्हें शर्म आती है कि दक्षिणी राज्य के राजस्व के दो मुख्य स्रोत लॉटरी (Lottery) और शराब (Liquor) हैं। विश्वविद्यालयों में नियुक्ति सहित विभिन्न मुद्दों पर वाम सरकार के साथ टकराव मोल लेने वाले आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि जहां सभी ने शराब के सेवन के खिलाफ अभियान चलाया, वहीं केरल इसके उपयोग को प्रोत्साहित कर रहा था।

राज्य के लिए शर्म की बातआरिफ मोहम्मद खान ने कहा, 'यहाँ, हमने तय किया है कि लॉटरी और शराब हमारे विकास के लिए पर्याप्त है। यह 100 प्रतिशत साक्षरता वाले राज्य के लिए कितनी शर्मनाक स्थिति है। मुझे, राज्य के मुखिया के रूप में, मुझे शर्म आती है कि मेरे राजस्व के दो मुख्य स्रोत हैं लॉटरी और शराब हैं। लॉटरी क्या है? क्या यहां बैठे आप में से किसी ने कभी लॉटरी टिकट खरीदा है। केवल बहुत गरीब लोग लॉटरी टिकट खरीदते हैं। आप उन्हें लूट रहे हैं। आप अपने लोगों को शराब का आदी बना रहे हैं'

End Of Feed