Kerala Road Accident: केरल के कन्नूर में कार-लॉरी की भीषण टक्कर में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

Kerala Road Accident: केरल के कन्नूर के पास सोमवार की रात हुई एक कार दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई।

केरल के कन्नूर में कार-लॉरी की भीषण टक्कर, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

Kerala Road Accident: केरल के कन्नूर में सोमवार रात कार के एक लॉरी से टकरा जाने से एक बच्चे सहित एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान कालीचनादुक्कम निवासी केएन पद्मकुमार (59), भीमनदी निवासी चूरीक्कट सुधाकरन (52), अजिता (35), कोझुम्मल कृष्णन (65) और आकाश (नौ) के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना सोमवार रात करीब 10.15 बजे कन्नूर के कन्नापुरम इलाके में हुई जब पांच लोगों का परिवार थालास्सेरी से कासरगोड की ओर यात्रा कर रहा था। गैस सिलेंडर लेकर लॉरी कर्नाटक के मंगलुरु से आ रही थी। पुलिस ने कहा कि कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ वर्षीय बच्चे की मौत की पुष्टि बाद में परियाराम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में की गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में लॉरी चालक को भी चोटें आईं।

Kerala Road Accident

पुलिस के अनुसार, सुधाकरन और उनके परिवार के अन्य सदस्य सीए की पढ़ाई कर रहे अपने बेटे सौरव को कोझिकोड के एक छात्रावास में छोड़ने के बाद घर लौट रहे थे। दमकल विभाग के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे और मृतकों को कार से बाहर निकाला। मोटर वाहन विभाग के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने लॉरी और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

End Of Feed