होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

अपनी ही धुन में था ड्राइवर, स्टेशन पर खड़े रहे यात्री और निकल गई ट्रेन, आगे जाकर आया 'होश' तो रिवर्स हुई गाड़ी

यह घटना केरल के अलाप्पुझा जिले में हुई। जहां शोरनूर जाने वाली वेनाड एक्सप्रेस का लोको पायलट चेरियानाड नामक एक छोटे से रेलवे स्टेशन पर रुका ही नहीं। वो अपनी गाड़ी को वहां से सीधे स्पीड में निकालते हुए चला गया। कई मीटर आगे बढ़ने पर उसे अहसास हुआ कि ट्रेन पीछे बिना एक स्टेशन पर रूके आगे निकल गई है।

kerala train, indian railwaykerala train, indian railwaykerala train, indian railway

केरल में यात्री स्टेशन पर खड़े रहे और ट्रेन निकल गई (प्रतीकात्मक फोटो)

केरल (Kerala) में एक अजीब ही वाक्या सामने आया है। एक ट्रेन का ड्राइवर अपनी धुन में ऐसा रमा कि स्टेशन पर गाड़ी रोकना ही भूल गया। बाद में जब उसे गलती का अहसास हुआ तो उसने फिर ट्रेन को रिवर्स करते हुए वापस स्टेशन पर ले कर आया।

यात्री करते रहे इंतजार

यह घटना केरल के अलाप्पुझा जिले में हुई। जहां शोरनूर जाने वाली वेनाड एक्सप्रेस का लोको पायलट चेरियानाड नामक एक छोटे से रेलवे स्टेशन पर रुका ही नहीं। वो अपनी गाड़ी को वहां से सीधे स्पीड में निकालते हुए चला गया। कई मीटर आगे बढ़ने पर उसे अहसास हुआ कि ट्रेन पीछे बिना एक स्टेशन पर रूके आगे निकल गई है।

क्या बोले रेलवे के अधिकारी

यह घटना सोमवार सुबह करीब 7.45 बजे चेरियानाड स्टेशन पर हुई। ये स्टेशन मावेलिक्कारा और चेंगन्नूर स्टेशनों के बीच स्थित है। यह एक छोटा सा हॉल्ट है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यात्रियों से कोई शिकायत नहीं हुई क्योंकि उनमें से किसी को भी किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा। ट्रेन समय पर अपने गंतव्य पर पहुंच गई।

End Of Feed