होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Wayanad Landslide: वायनाड भूस्खलन में जुटे राहत कर्मियों को 'Drone' से पहुंचाया जा रहा है 'खाना'

Kerala Landslide Rescue Workers Food by Drone: केरल के वायनाड में आए भयानक और जानलेवा भूस्खलन के बाद बचाव और राहत कार्य में जुटे कर्मियों के लिए खाना ड्रोन से भेजा जा रहा है।

Wayanad Kerala Rescue Workers Food by DronWayanad Kerala Rescue Workers Food by DronWayanad Kerala Rescue Workers Food by Dron

केरल के वायनाड में भूस्खलन बचाव कर्मियों को ड्रोन से खाना पहुंचाा जा रहा है

Wayanad Rescue Workers Food by Drone: केरल के वायनाड में भूस्खलन की त्रासदी में जीवित बचे लोगों और मृतकों के शवों की चुनौतीपूर्ण तलाश जारी रहने के बीच प्राधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में भोजन पहुंचाने के लिए पारंपरिक संसाधनों की बजाय मानव रहित ड्रोन की मदद ले रहे हैं। जीवित बचे लोगों की तलाश में खतरनाक इलाकों में खोज कर रहे सैकड़ों कर्मियों के लिए भी भोजन के पैकेट पहुंचाने के लिए प्राधिकारियों ने आधुनिक ड्रोन का इस्तेमाल किया है।ये ड्रोन एक बार में 10 लोगों के लिए भोजन के पैकेट ले जा सकते हैं।

सोमवार को यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, 'बचाव कर्मियों के लिए एक त्वरित भोजन एवं पानी वितरण प्रणाली स्थापित की गई है। भारी उपकरण और मशीनें चलाने वाले कर्मियों को भोजन की सीधी आपूर्ति ड्रोन के जरिये संभव हुई है।'

खाना मेप्पडी पॉलिटेक्निक में संचालित सामुदायिक रसोई में हो रहा है तैयार

इसमें कहा गया है कि बचावकर्मियों के लिए खाना मेप्पडी पॉलिटेक्निक में संचालित सामुदायिक रसोई में तैयार किया जा रहा है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि खाद्य सुरक्षा विभाग की देखरेख में केरल होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन प्रतिदिन लगभग सात हजार भोजन के पैकेट तैयार कर रहा है, जिन्हें जरूरतमंदों में वितरित किया जाता है।

End Of Feed