नहीं थम रही कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी की हरकतें, अब PM MOdi को दी धमकी, बोला- 'हम आ रहे हैं'

Khalistan Canada: पीएम मोदी ने कनाडाई पीएम के सामने खालिस्तान द्वारा भारत विरोधी गतिविधियों पर चिंता जाहिर की थी। इसके जवाब में ट्रूडो ने कहा था कि यह तय किया जाएगा कि शांतिपूर्ण आंदोलनों की आड़ में देश में नफरत और हिंसा न फैलाई जाए।

कनाडा में नहीं थम रही खालिस्तानी गतिविधियां

Khalistan Canada: जी-20 समिट के दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बैठक हुई थी। इस दौरान पीएम मोदी ने कनाडा में खालिस्तानी गतिविधियों का मुद्दा जोरशोर से उठाया था, बदले में ट्रूडो ने भरोसा दिलाया था कि वह अपने देश में अलगाववादियों पर लगाम कसेंगे, लेकिन हकीकत कुछ और है।

ट्रूडो के भारत से रवाना होते ही एक बार फिर खालिस्तानी गतिविधि सामने आई है। अब खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह समेत भारत के टॉप लीडर्स को जान से मारने की धमकी दी है।

वीडियो जारी कर दी धमकी

बता दें 10 सितंबर को कनाडा के सरे स्थित एक गुरुद्वारे में भारत के खिलाफ जनमत संग्रह का आयोजन किया गया। इसके बाद SFJ के सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी किया। इसमें उसने भारत को कनाडा में अपना दूतावास बंद करने की धमकी दी, साथ ही वीडियो में उसने कहा, यह उन लोगों के लिए मैसेज है, जिन्होंने हरदीप सिंह निज्जर को मरवा डाला। मोदी, जयशंकर, डोभाल और शाह, हम आ रहे हैं।

End Of Feed