जेल से बाहर आया 'वारिस पंजाब दे' का मुखिया खालिस्तानी अमृतपाल सिंह, सांसद के तौर पर ली शपथ

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को डिब्रूगढ़ जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच तड़के हवाई अड्डे तक ले जाया गया। इसके बाद उसे दिल्ली लाया गया। अमृतपाल सिंह को बीते साल 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। तब से वह असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है।

Amritpal Singh
Amritpal Singh: खालिस्तान समर्थक व 'वारिस पंजाब दे' का मुखिया अमृतपाल सिंह जेल से बाहर आ गया है। शुक्रवार को उसे असम की डिब्रूगढ़ जेल से दिल्ली लाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में उसने सांसद के तौर पर शपथ ले ली है। इसका कोई फोटो या वीडियो जारी नहीं किया गया है। बता दें, पंजाब के खडूर साहिब निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीतने वाले अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए चार दिन की पैरोल दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि अमृतपाल सिंह को डिब्रूगढ़ जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच तड़के हवाई अड्डे तक ले जाया गया। इसके बाद उसे दिल्ली लाया गया। एक अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में पंजाब पुलिस की आठ सदस्यीय एक टीम अमृतपाल सिंह को ले जाने के लिए गुरुवार दोपहर डिब्रूगढ़ जेल पहुंची थी। वहां से असम पुलिस और जिला प्रशासन की एक टीम उसे जेल से हवाई अड्डे तक लेकर गई।

इन शर्तों पर मिली है पैरोल

राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत अमृतपाल सिंह को बीते साल 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। तब से वह जेल में बंद है। लोकसभा सांसद बनने के बाद उसे शपथ ग्रहण के लिए पैरोल दी गई है पंजाब में अमृतसर के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी पैरोल आदेश में निर्धारित शर्तों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में रहने के दौरान अमृतपाल सिंह, उनके रिश्तेदार या परिवार के सदस्य मीडिया में कोई बयान नहीं देंगे। इसके साथ ही उसे यह भी निर्देश दिया गया है कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाली गतिविधियों से दूर रहेगा।
End Of Feed