Gurpatwant Singh Pannu: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के अमेरिका में रोड एक्सीडेंट में मारे जाने का दावा !

Gurpatwant Singh Pannu Death: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की अमेरिका में मौत का खबर सामने आ रही है, हांलााकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

Gurpatwant Singh Pannu Death

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की अमेरिका में मौत का खबर (फाइल फोटो)

Khalistani Terrorist Gurpatwant Singh Pannu: खालिस्तानी आतंकी सिख फॉर जस्टिस (Sikh For Justice) नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की अमेरिका में सड़क हादसे में मौत की खबरें सामने आ रही है, वह खालिस्तान (Khalistan) की मांग को लेकर भारत के खिलाफ युद्ध की वकालत करता था। हांलाकि गुरपतवंत सिंह पन्नू की मौत की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन सोशल मीडिया पर पन्नू की मौत की खबर ट्रेंड कर रही है, पन्नू को पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई से फंड भी मिलता था ऐसा दावा किया जाता है।

जम्मू-कश्मीर में चार आतंकी ढेर, भारी संख्या में हथियार बरामद

बताया जा रहा है कि अमेरिका के हाईवे 101 पर उसकी कार का एक्सीडेंट हुआ है हालांकि, उसकी मौत की अभी तक औपचारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पांच आतंकी ढेर, पाकिस्तान से कनेक्शन

पन्नू लंबे समय से अंडरग्राउंड रहकर भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल था पन्नू को उसकी हत्या का डर सता रहा था वहीं भारत सरकार ने साल 2020 में UAPA कानून के तहत आतंकवादी घोषित कर रखा है।

पैसों का लालच देकर भोले-भाले युवाओं को भटकाता था

पन्नू पैसों का लालच देकर भोले-भाले युवाओं को भटकाता था उसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से पैसा मिलता था वहीं सोशल मीडिया के जरिए भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा भी चला रखा था।

खालिस्तान को लेकर जनमत संग्रह!

कहा जाता है कि पन्नू ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में भी खालिस्तान को लेकर जनमत संग्रह करा चुका है वहीं निज्जर खालिस्तान टाइगर फोर्स चलाता था पन्नू और निज्जर ने 2019 में हाथ मिलाया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited