पहलवानों के समर्थन में उतरीं खाप पंचायतें, दिल्ली में सुुरक्षा व्यवस्था कड़ी

Wrestlers protest at Jantar Mantar: दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का विरोध जारी है। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई अंतिम न्याय पाने तक जारी रहेगी। इन सबके बीच खाप पंचायतें इन पहलवानों के समर्थन में जंतर मंतर आ रही हैं।

Wrestlers protest at Jantar Mantar: जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है। सुप्रीम कोर्ट दखल के बाद भारतीय कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh)के खिलाफ केस दिल्ली पुलिस ने दर्ज कर लिया है। लेकिन पहलवानों का कहना है कि अंतिम न्याय तक संघर्ष करेंगे। इन सबके बीच अलग अलग राजनीतिक दलों के नेताओं ने जंतर मंतर पर अपनी मौजूदगी दर्द कराई और अब खाप पंचायतें (Khap Panchayat)भी समर्थन में आ गई हैं। राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा की खाप पंचायतें दिल्ली आने के लिए कूच कर चुकी हैं लिहाजा दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। बता दें कि बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट पिछले 2 हफ्तों से जंतर मंतर पर प्रदर्शन रहे हैं।

खाप क्यों कर रहे समर्थन

विरोध करने वाले पहलवानों को उम्मीद है कि खाप महापंचायत को बड़ी सफलता मिलेगी और बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ उनकी लड़ाई में उन्हें और अधिक समर्थन प्राप्त करने में मदद मिलेगी।राष्ट्रीय लोकदल (RLD) और भारतीय किसान यूनियन (BKU) ने भी आंदोलन को समर्थन दिया है और खाप नेताओं के साथ नई दिल्ली का घेराव करने की धमकी दी है, अगर सांसद को एक के भीतर गिरफ्तार नहीं किया गया। बीकेयू नेता राकेश टिकैत(Rakesh Tikait) के मौजूद रहने की संभावना है। उन्होंने एक वीडियो ट्वीट करते हुए घोषणा की कि खाप नेता विरोध स्थल पर पंचायत करेंगे। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि कैंडललाइट मार्च के लिए कोई विशेष सुरक्षा योजना नहीं थी, लेकिन कहा कि ट्रैक्टर और धीमी गति से चलने वाले वाहनों को सीमा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सावधानी बरती जाएगी।

'पहलवानों के धरने पर सियासत ना हो'

विनेश फोगट ने समर्थकों से रविवार को शांतिपूर्ण रहने का आग्रह किया ताकि बुरे तत्व विरोध को हाईजैक न कर सकें। उन्होंने पुलिस से उनके समर्थकों को नहीं रोकने का भी अनुरोध किया। ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया ने देशवासियों से प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए रविवार को कैंडल मार्च निकालने की अपील की है. पुनिया ने कहा कि शनिवार को गठित दोनों समितियों को भविष्य की रणनीति तय करने का पूरा अधिकार है।एक अन्य ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि उन्हें अभी भविष्य की रणनीति तय करनी है क्योंकि उनके वकील अभी भी इस पर काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अभी तक उनसे संपर्क नहीं किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited