नए संसद भवन में राज्यसभा की पहली बैठक में खरगे-सीतारमण के बीच नोंकझोंक, GST पर भिड़े

इस मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच नोंकझोंक के बीच सभापति जगदीप धनखड़ ने दखल दिया और दोनों को अपने बयानों को प्रमाणित करने का निर्देश दिया।

खरगे-सीतारमण के बीच नोंकझोंक

Kharge vs Sitharaman: नए संसद भवन में राज्यसभा की पहली बैठक के दौरान ही मंगलवार को उस समय नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई। खरगे ने दावा किया कि राज्यों को जीएसटी राशि समय से नहीं मिल रही है। इसका विरोध करते हुए वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि किसी भी राज्‍य की कोई जीएसटी राशि बकाया नहीं है।

खरगे बोले, चुनी हुई सरकारों को गिराया गया

खरगे ने कहा कि कुछ राज्यों को जीएसटी, मनरेगा, कृषि, सिचाई सहित विभिन्न कार्यक्रमों की अनुदान राशि समय से नहीं मिलती है। उन्होंने सरकार की नीयत पर सवाल करते हुए कहा कि क्या इससे ऐसे राज्य कमजोर नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार सिर्फ लोकतंत्र की बात करती है लेकिन कई राज्यों में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकारों को उसने गिरा दिया।

End Of Feed