POK में मिला आतंकी का सिर कटा शव, जम्मू आर्मी कैंप पर 2018 हमले का मास्टरमाइंड था ख्वाजा शाहिद

Mastermind Of 2018 Attack: जम्मू आर्मी कैंप पर 2018 हमले का मास्टरमाइंड पीओके में मृत पाया गया। सूत्रों का कहना है कि ख्वाजा शाहिद ने जम्मू के सुंजुवान में एक सैन्य शिविर पर आतंकी हमले की योजना बनाई थी। हमले में छह जवान और एक सैन्य अधिकारी शहीद हो गए थे।

Khwaja Shahid Mastermind Of 2018 Attack On Jammu Army Camp

एक और भारत विरोधी पाकिस्तानी आतंकी का हुआ THE END!

Terrorist News: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में एक मोस्ट वांटेड लश्कर आतंकी के मारे जाने की जानकारी सामने आई है। टाइम्स नाउ को सूत्रों ने बताया कि लश्कर का एक आतंकवादी, जिसे जम्मू में एक आर्मी कैंप पर 2018 के हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है, बीते रविवार की देर रात पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मृत पाया गया। सूत्रों ने बताया कि ख्वाजा शाहिद का शव 'सिर कटा हुआ' पाया गया। उनके अपहरण की रिपोर्ट के कुछ ही दिन बाद उनका शव मिला था। सूत्रों का कहना है कि शाहिद ने जम्मू के सुंजुवान में एक सैन्य शिविर पर आतंकी हमले की योजना बनाई थी। हमले में छह जवान और एक सैन्य अधिकारी शहीद हो गए थे। हमले में एक नागरिक की भी मौत हो गई थी।

20 महीनों में मारा गया 18वां भारत विरोधी आतंकी

24 घंटे तक चले ऑपरेशन में सेना की जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया। शाहिद कथित तौर पर 20 महीनों में मारा जाने वाला 18वां भारत विरोधी आतंकवादी है। पिछले महीने, जैश प्रमुख मसूद अजहर के भरोसेमंद जनजातीय नेता दाउद मलिक को उत्तरी वजीरिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों ने दिनदहाड़े गोली मार दी थी। यह घटना हाल ही में कराची के मध्य में हाफिज सईद के करीबी सहयोगी मुफ्ती कैसर फारूक की हत्या के बाद हुई। डेरा इस्माइल खान के रहने वाले फारूक का विश्व स्तर पर नामित आतंकवादी हाफिज सईद के साथ गहरा संबंध था, ऐसे में उसकी हत्या लश्कर-ए-तैयबा के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।

पाकिस्तान में लगातार हो रहा है आतंकियों का सफाया

पाकिस्तान में भारत विरोधी आतंकवादियों और कार्यकर्ताओं की हत्याओं का सिलसिला जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के संचालक मिस्त्री जहूर इब्राहिम उर्फ जाहिद अखूंद, जो आईसी-814 विमान के अपहरणकर्ता था, के साथ शुरू हुई। जैश-ए-मोहम्मद का सदस्य जाहिद अखूंद अज्ञात बंदूकधारियों का शिकार बन गया, उसे पास से सिर में दो बार गोली मारी गई थी।

ISI की बढ़ रही चिंता, ऐसा करने पर हुई मजबूर

इस तरह की कार्रवाई से पाकिस्तान की सेना में सदमे का माहौल है। इस तरह की घटना के बाद से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को अपनी एक दर्जन महत्वपूर्ण 'संपत्तियों' को तेजी से सुरक्षित ठिकानों पर स्थानांतरित करने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस साल की शुरुआत में लश्कर के दो अन्य आतंकियों, रावलकोट में अबू कासिम कश्मीरी और नजीमाबाद में कारी खुर्रम शहजाद की हत्या के बाद पाकिस्तान की चिंता बढ़ गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited